Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता सुपरहिट, बेटे अपने पैर जमाने की कर रहे कोशिश; स्टार क्रिकेटर किड्स का जानें कैसा है करियर

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:58 PM (IST)

    क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन स्टार किड्स को अपने पिता के नाम के कारण अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ता है जबकि अन्य को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। सचिन सहवाग और राहुल द्रविड़ के बेटे इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

    Hero Image
    सचिन सहवाग और द्रविड़ के बेटों का क्रिकेट करियर। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटरों के बेटों का करियर अक्सर लोगों की दिलचस्पी का विषय रहा है। कई बार इन स्टार किड्स के कंधों पर पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जाती रही है। हालांकि, यह हमेशा आसान नहीं होता। उन्हें उतनी पहचान नहीं मिल पाती जितनी उनके पिता को मिली होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टार किड्स को अपने पिता के नाम के कारण अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ता है, जबकि अन्य को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बेटों की चर्चा जोरों पर है।

    समित द्रविड़ को नहीं मिला खरीदार

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने अपने प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। बावजूद इसके उन्बें कर्नाटक की टी20 लीग में कोई खरीदार नहीं मिला है। कर्नाटक की महाराज ट्रॉफी के चौथे सीजन की नीलामी मंगलवार को हुई जिसमें समित को कोई खरीदार नहीं मिला।

    समित द्रविड़ पिछले सीजन लीग का हिस्सा थे। वह मैसूर वॉरियर्स का हिस्सा थे जिसने उनके लिए 50 हजार रुपये की कीमत चुकाई थी। सात पारियों में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उनके बल्ले से सिर्फ 82 रन निकले थे जो उन्होंने 114 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत की अंडर-19 टीम में चुने गए थे, लेकिन घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए थे।

    आर्यवीर सहवाग खेलेंगे DPL 2025

    दूसरी ओर, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा है। जबकि, उनके दूसरे बेटे वेदांत सहवाग को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। आर्यवीर सहवाग दिल्ली की अंडर-19 टीम में खेलते हैं। साल 2024 में उन्होंने मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए 297 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

    अर्जुन तेंदुलकर की हालत खराब

    सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। मुंबई छोड़कर वह गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि, अपनी फॉर्म की वजह से उन्हें कई बार टीम से अंदर बाहर होना पड़ा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस उन्हें हर साल बेस प्राइज पर खरीद लेती है। साल 2023 में उन्हें डेब्यू करने का मौका लेकिन, कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। साल 2025 में वह सिर्फ पानी ही पिलाते नजर आए।

    comedy show banner
    comedy show banner