Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन बेबी ने चुनी ऑल-टाइम IPL इलेवन, श्रीसंत को टीम में दी जगह

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 05:00 PM (IST)

    केरल रणजी टीम के कप्तान सचिन बेबी ने ऑल-टाइम आइपीएल इलेवन का चयन किया जिसमें तेज गेंदबाज के तौर पर श्रीसंत को भी शामिल किया।

    सचिन बेबी ने चुनी ऑल-टाइम IPL इलेवन, श्रीसंत को टीम में दी जगह

    नई दिल्ली, जेएनएन। केरल के क्रिकेटर सचिन बेबी ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन आइपीएल टीम चुनी है और इस टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों के साथ और कुछ के खिलाफ वो खेल चुके हैं। सचिन बेबी ने आरसीबी के लिए 18 मैच खेले हैं जबकि वो राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा भी रह चुके हैं। सचिन ने अपनी आइपीएल टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा व क्रिस गेल को शामिल किया है। गेल इस वक्त पंजाब के साथ जबकि रोहित मुंबई के कप्तान हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपनी टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं तो वहीं चौथे स्थान पर एबी डिविलियर्स मौजूद हैं। पांचवें नंबर के लिए उन्होंने सुरेश रैना को टीम में शामिल किया है। सचिन ने टीम में छठे स्थान के लिए MS Dhoni  का चयन किया और टीम का कप्तान भी उन्हें ही बनाया। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को शामिल किया। हार्दिक टीम में एकमात्र ऑलराउंडर हैं। 

    गेंदबाजों की बात करें तो उनकी टीम में राशिद खान के रूप में एकमात्र स्पिनर मौजूद है, तो वहीं तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मा उन्होंने तीन गेंदबाजों को दिया। सचिन की आइपीएल टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, मिचेल स्टार्क व एस श्रीसंत को शामिल किया। हालांकि थर्ड पेसर के तौर पर श्रीसंत को शामिल किया जाना थोड़ा हैरान करता है। उन्होंने 2013 के बाद से आइपीेएल में नहीं खेला है क्योंकि वो स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन कर दिए गए थे। उनका बैन इस साल सितंबर में खत्म हो जाएगा और उन्हें केरल की रणजी टीम में शामिल किया जाएगा जिसके कप्तान सचिन बेबी हैं। 

    सचिन बेबी की ऑल-टाइम आइपीएल इलेवन

    रोहित शर्मा, क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, MS Dhoni (कप्तान व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मिचेल स्टार्क, श्रीसंत। 

    comedy show banner
    comedy show banner