Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK Live Streaming: भारत में कब और कहां देख सकते हैं अफ्रीका बनाम पाक का मैच, एक क्लिक में मिलेगी जानकारी

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:45 PM (IST)

    पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। दो ऐसे गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया है जिनका प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में शानदार रहा था। 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद रबाडा और यान्सन। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA vs PAK Live Streaming: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार, 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से जीत दर्ज करने के बाद प्रोटियाज पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, पाकिस्तान सेंचुरियन में फिनिश लाइन पार न कर पाने से निराश होगा। 148 रनों का बचाव करते हुए प्रोटियाज को 99 रन पर आठ विकेट पर समेटने के बावजूद, मेहमान टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। अगले टेस्ट में जाने से पहले, पाकिस्तान अपनी इस गलती पर काम करना चाहेगा। बता दें कि 2003 में पहली बार खेलने के बाद से उन्होंने न्यूलैंड्स में अपने चार टेस्ट मैच हारे हैं।

    वापसी करना चाहेगी पाक टीम

    हालांकि, शान मसूद की टीम पहले टेस्ट में अपने जोशीले प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर सकती है। वे नए साल की शुरुआत अच्छे प्रदर्शन के साथ करना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में 60 टेस्ट मैचों में से 27 जीते हैं और 22 हारे हैं जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं।

    भारत में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी;-

    कहां खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

    साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा।

    कब खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

    साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा।

    भारत में कितने बजे से देख सकते हैं साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान का टेस्ट मैच?

    साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच स्थानीय समय के अनुसार सुबर साढे दस बजे तो भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

    भारत में लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म:-

    भारत में फैंस दूसरे SA बनाम PAK टेस्ट का लाइवस्ट्रीम भी देख सकते हैं। लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दर्शक बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क का भुगतान किए पूरा गेम देख पाएंगे। वहीं, जागरण पर भी मैच से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SA vs PAK: दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन का एलान, किए तीन बदलाव; 18 साल का खिलाड़ी करेगा डेब्यू