Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs IND: टी20 सीरीज से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते टीम से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 10:35 PM (IST)

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाना है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    Hero Image
    चोट के चलते Lungi Ngidi टी20 सीरीज से हुए बाहर। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Lungi Ngidi ruled out: भारत के खिलाफ टी20I सीरीज से पहले ही साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी201 सीरीज से बाहर हो गए हैं। लुंगी एनगिडी मेडिकल टीम की देख रेख में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाना है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। लुंगी एनगिडी का भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना संदिग्ध मना जा रहा है।

    ब्यूरन हेंड्रिक्स को किया गया टीम में शामिल

    लुंगी एनगिडी के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी और लिजाद विलियम्स भी मौजूद हैं। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को आराम दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि लुंगी एनगिडी के बाहर होने से साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी कमजोर हो गई है।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024: Punjab Kings में शामिल हुए संजय बांगड़, फ्रेंचाइजी ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

    डरबन में खेला जाएगा पहला मैच

    बता दें कि भारत के दौरे की शुरुआत डरबन से होगी। दूसरा टी20 मैच गकेबेरहा में तो तीसरा टी20 मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। फिर भारत 17 से 21 दिसंबर तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद दो टेस्ट, पहला 26 दिसंबर और दूसरा 3 जनवरी को खेलेगा।

    यह भी पढ़ें- BBL 13: Steve Smith ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 रन से हराया

    comedy show banner
    comedy show banner