Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, रोहित को आराम; सूर्या को टी-20 की कमान

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 09:07 PM (IST)

    Team India Announced for SA Tour साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई ने टी-20 वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीमों की घोषणा कर दी है जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी को सौंपी गई है।

    Hero Image
    India Squad Announced: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Squad for Ind vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई ने टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है। टी-20 में सूर्या तो वहीं, वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। टेस्ट में रोहित टीम की कमान संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-20 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई के अधिकारी मना रहे थे, इस बात पर बीते दिन से काफी चर्चा हो रही थी। अब बीसीसीआई ने ये एलान कर दिया है कि टी-20 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही भारत की कप्तानी करेंगे। बता दें कि 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दौरे पर भारत को तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

    India Squad Announced: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान

    दरअसल, गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह, चीफ सेलक्टर अजीत अगरकर दिल्ली में मिले और वहां टी-20 विश्व कप 2024 के रोडमैप को लेकर चर्चा हुई। टी-20 के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। वह अगले महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को फिर से टी-20 का कप्तान बनाया गया है। वहीं, वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभालेंगे।

    टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

    वनडे के लिए भारत की टीम:- ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

    टेस्ट के लिए भारत की टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

    Virat Kohli ने टी-20 और वनडे क्रिकेट से ब्रेक मांगा

    टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 और वनडे क्रिकेट से ब्रेक लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे में कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जबकि 2 टेस्ट मैचों में कोहली खेलते हुए दिखाए देंगे।

    SA vs IND: साउथ अफ्रीका दौरा पर भारत का पूरा कार्यक्रम

    टी-20 सीरीज (तीन मैचों की)

    पहला टी-20 मैच- डरबन- 10 दिसंबर- रात 9:30 बजे

    दूसरा टी-20 मैच- केबेरा- 12 दिसंबर- रात 9:30 बजे

    तीसरा टी-20 मैच- जोहान्सबर्ग- 14 दिसंबर- रात 9:30 बजे

    वनडे सीरीज (तीन मैचों की)

    पहला वनडे मैच- जोहान्सबर्ग- 17 दिसंबर-दोपहर 1:30 बजे

    दूसरा वनडे मैच- केबेरा-19 दिसंबर- शाम 4:30 बजे

    तीसरा वनडे मैच- पार्ल- 21 दिसंबर- शाम 4:30 बजे

    टेस्ट सीरीज (दो मैचों की)

    पहला टेस्ट- सेंचुरियन-26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक- दोपहर 1:30 बजे

    दूसरा टेस्ट- केपटाउन-3 जनवरी से 7 जनवरी तक- दोपहर 2 बजे