Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs IND: एडन मार्करम ने जड़ा शतक, टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले बने छठे बल्लेबाज

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 04:55 PM (IST)

    केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद लौटे एडन मार्करम ने दूसरे दिन संभल कर बल्लेबाजी की। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन मार्करम ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभालने के लिए अकेले लड़ाई लड़ी। मार्करम ने वन मैन आर्मी का रोल निभाते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा।

    Hero Image
    Aiden Markram ने जड़ा शतक। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एडन मार्करम ने शतक जड़ा। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज ने 99 गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक था। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में वह छठे बल्लेबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद लौटे एडन मार्करम ने दूसरे दिन संभल कर बल्लेबाजी की। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन मार्करम ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभालने के लिए अकेले लड़ाई लड़ी।

    ऐसा करने वाले बने छठे बल्लेबाज

    मार्करम ने 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा किया। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने।

    यह भी पढ़ें- केप टाउन में सिर चढ़कर बोला बुमराह का जादू, न्यूलैंड्स में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

    साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक (गेंद के मामले में)

    • 75 - एबी डिविलियर्स बनाम भारत, सेंचुरियन, 2010
    • 87 - हाशिम अमला बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2012
    • 95 - डेनिस लिंडसे बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 1966
    • 95 - जोंटी रोड्स बनाम वेस्ट इंडीज, सेंचुरियन, 1999
    • 95 - शॉन पोलक बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन, 2001
    • 99 - एडेन मार्कराम बनाम भारत, केप टाउन, 2024

    टेस्ट में शतकीय पारी के दौरान सबसे कम दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर

    • 12 - एडेन मार्कराम🇿🇦 (106) बनाम भारत, 2024
    • 13 - डेरिल कलिनन🇿🇦 (103) बनाम श्रीलंका, 1998
    • 16 - ग्राहम येलोप🇦🇺 (121) बनाम इंग्लैंड, 1979

    साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 का लक्ष्य दिया था। भारत ने 12वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया। रोहित पहले ऐसे एशियाई कप्तान बने जिन्होंने केप टाउन में जीत दर्ज की।

    यह भी पढे़ं- IND vs SA: केप टाउन में टूटा साउथ अफ्रीका का घमंड, भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर रचा इतिहास