AUS के लिए डेब्यू करने वाले Tanveer Sangha के पिता हैं ड्राइवर, कई चुनौतियों को पार कर अब हासिल की सुर्खियां
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 30 अगस्त को डरबन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए AUS ने मेजबानों के सामने 227 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में SA 115 रन ही बना सकी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 30 अगस्त को डरबन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन से जीत हासिल की।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों के सामने 227 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 115 रन ही बना सकी और मैच 111 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीता।
इस मैच में कंगारू टीम की जीत के रियल हीरो बनकर उबरे भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तनवीर संघा। तनवीर ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
AUS vs SA: Tanveer Sangha ने डेब्यू मैच में चटकाए 4 विकेट
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में तनवीर (Tanveer Sangha) ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उनके आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक नहीं चली। संघा ने अपने स्पेल के चार ओवर में महज 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान एडन मारक्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्बस और मार्को यानसन को अपना शिकार बनाया।
कौन हैं Tanveer Sangha?
बता दें कि तनवीर 21 साल के हैं और ये उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच था। भले ही तनवीर ऑस्ट्रेलिई टीम से जुड़े हैं, लेकिन वह पंजाब से ताल्लुक रखते हैं, क्योंकि उनके पिता का जन्म पंजाब में ही हुआ था। वह जालंधर जिले रहने वाले थे और 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।
तनवीर संघा लेग स्पिनर हैं। उनके पिता जोगा भारत के जालंधर (पंजाब) के पास एक गांव रहीमपुर के रहने वाले हैं और वह जोगा सिडनी में एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते हैं, जबकि उसकी मां उपनीत, एक अकाउंटेंट हैं।
अगर बात करें पहले टी-20 मैच की तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 49 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.76 का रहा। इसके अलावा टिम डेविड ने 64 रन की तूफानी पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।