Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व तेज गेंदबाज की अंग्रेजों को चेतावनी! कहा- इंग्लैंड को रौंदने को तैयार टीम इंडिया, बदला लेने को बेताब हैं ये पांच खिलाड़ी

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 11:46 AM (IST)

    दो बार के वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को भारतीय टीम से सावधान रहने की सलाह दी है। श्रीसंत ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली अपने बल्ले से तो कुलदीप और जसप्रीत बुमराह गेंद से धमाल मचा सकते हैं। वहीं भारतीय टीम भी साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी

    Hero Image
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम। फाइल फोटो

    उमेश कुमार, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इंग्लैंड टीम को सेमीफाइनल से पहले चेतावनी दी है। श्रीसंत ने कहा कि इंग्लैंड को भारत से सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि जिस तरह से भारतीय टीम फॉर्म में है, वह पुराना हिसाब चुकता कर सकती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच भारती खिलाड़ी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेल जाएगा। भारतीय टीम एक मैच को छोड़ कर अभी तक अपने सारे मैच जीतकर ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में अव्वल रही। भारतीय टीम साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी अंग्रेजों को चेतवानी दी है।

    ये पांच खिलाड़ी साबित होंगे खतरनाक

    स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम शो में क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे एस श्रीसंत ने जागरण न्यू मीडिया के खेल संवाददाता के सवाल का जवाब दिया। श्रीसंत से सवाल किया गया कि वो कौन से पांच भारतीय खिलाड़ी है जो इंग्लैंड के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं? इसके जवाब में श्रीसंत ने कहा कि विराट कोहली, ऋषभ पंत,

    हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ खतरा साबित हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स की हुई घोषणा, नितिन मेनन को सौंपी गई इस मैच की जिम्मेदारी

    बदला लेने को तैयार है भारतीय 

    बता दें कि भारतीय टीम सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम गजब के फॉर्म में है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओवर इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में यूएसए को हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

    यह भी पढ़ें- 'एक दिन जिसने भारतीय क्रिकेट की बदल दी सूरत,' रवि शास्त्री ने 1983 वर्ल्ड कप जीत का मनाया जश्न, शेयर की तस्वीरें