बांसवाड़ा के रुद्रांश पंचाल का कुवैत की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन, कार पार्किंग में सीखी स्पिन गेंदबाजी
राजस्थान के रहने वाले रुद्रांश पंचाल का कुवैत की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। रुद्रांश अपनी बिल्डिंग की कार पार्किंग में बॉलिंग की प्रैक्टिस करते थे। रुद्रांश ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वह कुवैत के लिए कई राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुके हैं। रुद्रांश का परिवार कुवैत में ही रहता है।

उदयपुर, जेएनएन। राजस्थान में बांसवाड़ा के 14 साल के रुद्रांश पंचाल का कुवैत की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। पिता मनोज पंचाल के अनुसार, रुद्रांश बचपन से क्रिकेट का शौकीन रहा और वह जिस बिल्डिंग में रहता था। वहां की पार्किंग में बॉलिंग प्रैक्टिस करता था। क्रिकेट के प्रति उसके जुनून को देखकर मनोज ने उसे कुवैत की एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवाया।
रुद्रांश ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी में खासा अभ्यास किया और मेहनत से अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अंडर-16 टीम में जगह बनाई। उसने कुवैत की ओर से कई राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है। सऊदी अरब के तीन, ओमान के दो, बहरीन के दो और दुबई के तीन खिलाड़ियों को उसने आउट किया।
कुवैत में रहता है परिवार
हाल ही में मलेशिया में हुई प्रतियोगिता में रुद्रांश ने सिंगापुर के दो और कतर की टीम के पांच विकेट चटकाए। परिवार बांसवाड़ा के खेड़ा गांव का रहने वाला है, जो करीब 15 साल पहले ज्वेलरी पॉलिश के काम से कुवैत गया था। रुद्रांश की सफलता से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।