Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने की संन्यास से वापसी, नीली जर्सी में आएंगे नजर, मचने वाला है हड़कंप!

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:10 AM (IST)

    साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अब नीली जर्सी पहनने का फैसला किया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। टेलर 2006 से 2022 तक न्यूजीलैंड के लिए खेले और अब वह एक नई टीम के लिए खेलने जा रहे हैं।

    Hero Image
    रॉस टेलर ने संन्यास से वापसी का किया एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने 41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से वापसी करने का फैसला किया है। हालांकि, वह अपने देश के लिए नहीं खेलेंगे बल्कि किसी और देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉस टेलर रिटायरमेंट से वापसी कर सामोआ के लिए आने वाले एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर में खेलते हुए नजर आएंगे। ये टूर्नामेंट ओमान में खेला जाएगा जो टीम को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में मदद कर सकता है।

    इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

    टेलर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकार दी और अपने फैसले के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, "ये आधिकारिक है। मुझे इस बात को बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं नीली जर्सी पहनूंगा और क्रिकेट में सामोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। जिस खेल को मैं प्यार करता हूं उसमें ये वापसी से काफी कुछ ज्यादा है। मेरे लिए यह मेरी विरासत, संस्कृति, गांव और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का गर्व का पल है।"

    उन्होंने लिखा, "खेल को वापस कुछ देने का मौका मिलने पर मैं काफी उत्साहित हूं। टीम के साथ मिलकर मैं अपना अनुभव साझा करूंगा।"

    ऐसे हुई वापसी

    टेलर की मां समाओ से हैं और इसी कारण उनके पास इस देश का पासपोर्ट है। न्यूजीलैंड से साल 2022 में संन्यास लेने के बाद वह तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर गए और इसके बाद वह इस देश का प्रतिनिधित्व करने के योग्य हुए। न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं। साल 2006 से 2022 तक वह इस टीम के लिए खेले और तीनों फॉर्मेट में वह टीम की जान रहे। टेलर को न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है।

    टेलर अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर थे। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में क्रिकेट की दुनिया के नए देश हैं जिनका खेल ज्यादा उच्च स्तर का नहीं होता है। ऐसे में टेलर इन टीमों पर कहर बनकर टूट सकते हैं और हड़कंप मचा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने किया बहुत बड़ा फैसला, इस विश्व विजेता ऑलराउंडर को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें- फिटनेस के कारण पैट कमिंस हो सकते हैं न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, एशेज खेलने पर मंडराए काले बादल!

    comedy show banner
    comedy show banner