Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट खेलेंगे, राहुल-जडेजा पर मंथन; 18 खिलाड़ियों ने पेश की दावेदारी

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:32 PM (IST)

    बीसीसीआई मेंस सेलेक्शन कमेटी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनना बेहद पेचीदा होने वाला। इतने सारे खिलाड़ियों में से बेहतर को चुनने में चयनकर्ताओं का सिर दर्द होने वाला है। ऐसी खबरे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे। जबकि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को लेकर मंथन होगा। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी को बैकअप ओपनर रखा जा सकता है।

    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे रोहित और कोहली। फाइल फोटो

    सिडनी, प्रेट्र। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय वनडे टीम में बल्लेबाजी की धुरी होंगे, लेकिन कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी, जब वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह पक्की नहीं है, हालांकि वे पिछले साल विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं, जिसमें शमी और जडेजा को विश्राम दिया गया, लेकिन राहुल को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में द्विपक्षीय सीरीज में टीम में जगह मिली। श्रीलंका के खिलाफ राहुल को सीरीज के बीच से बाहर किया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को मिली हार के प्रमुख कारणों में 100 से अधिक गेंदों में उनका अर्धशतक शामिल था।

    पंत और राहुल में लड़ाई

    वहीं, यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में जगह मिलने की संभावना है। इससे शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज होगा। ऋषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है। राहुल अगर विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो बतौर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है।

    जडेजा की जगह अक्षर को मिल सकती है प्राथमिकता

    सफेद गेंद के प्रारूप में जडेजा का फार्म उतना अच्छा नहीं रहा है और सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं। वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है, लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं। वह पूरी तरह फिट लग रहे हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला। उनके नहीं खेलने पर रवि बिश्नोई या वरुण चक्रवर्ती को अवसर मिल सकता है।

    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर चयन समिति के सामने तस्वीर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो मैचों में आठ आठ ओवर फेंके। अगर जसप्रीत बुमराह कमर की तकलीफ के कारण नहीं खेल पाते हैं तो शमी का अनुभव काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

    सैमसन को मिल सकता है मौका

    उनके करीबी प्रतिद्वंद्वियों में ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रन नहीं बनाए, जबकि संजू सैमसन को शुरूआती मैचों से बाहर रहने के बाद केरल टीम में चुना नहीं गया। कोच गौतम गंभीर की अगर चयन मामलों में अभी भी चलती है तो सैमसन उनके पसंदीदा होने के कारण टीम में आ सकते हैं। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच सभी दुबई में खेलने हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। रिजर्व बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा में से एक विकल्प हो सकता है।

    टीम में चयन के 18 दावेदार

    रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मोहम्मद शमी।

    संभावित रिजर्व खिलाड़ी- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा।