Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rohit Sharma के बेटे का क्‍या है नाम? वाइफ Ritika Sajdeh ने किया खुलासा

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 01:52 PM (IST)

    Rohit Sharma son name भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने थे। उनकी पत्‍नी रितिक सजदेह ने बेटे को जन्‍म दिया था। अब रितिका ने इंस्‍टाग्राम पर बेटे के नाम का खुलासा किया है। रोहित और रितिका ने बेटे का नाम अहान रखा है। आपको बता दें कि अहान नाम संस्कृत के शब्द अहा से लिया गया है। इसका मतलब है जागृत करना।

    Hero Image
    रोहित-रितिका के बेटे का नाम अहान। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने थे। उनकी पत्‍नी रितिक सजदेह ने एक बेटे को जन्‍म दिया था। अब रितिका ने बेटे के नाम का खुलासा किया है। रितिका ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। रविवार को रोहित शर्मा की पत्‍नी ने एक तस्‍वीर शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो में नजर आ रहे 4 मेंबर

    रितिका ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर एक एनिमेटेड परिवार फोटो पोस्‍ट की है, जिसमें 4 सदस्‍य है। इस फोटो में पति- पत्‍नी और 2 बच्‍चे नजर आ रहे हैं। इनमें 1 बेटा और 1 बेटी है। इन सभी के ऊपर रितिका ने अपने परिवार के सदस्‍यों के नाम लिखे हैं।

    रितिका में महिला की फोटो पर अपना नाम, पुरुष की फोटो पर रोहित शर्मा का नाम, बच्‍ची की फोटो पर बेटी समायरा का नाम और छोटे बच्‍चे की फोटो पर अहान लिखा है। इससे यह साफ है कि उन्‍होंने अपने बेटे का नाम अहान रखा है।

    क्‍या होता अहान का मतलब

    अब रोहित के फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अहान का मतलब क्‍या होता है। तो आपको बता दें कि अहान नाम संस्कृत के शब्द 'अहा' से लिया गया है। इसका मतलब है 'जागृत करना'। यह काफी फेमस और यूनिक नाम है। अहान का अन्‍य अर्थ की बात करें तो यह भोर, सूर्योदय, सुबह की महिमा, प्रकाश की पहली किरण, जागृति, चेतना आर जागरूकता आदि हैं।

    ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने के बाद दिया पहला रिएक्शन, 4 नंबर से जोड़ा अपना खास नाता

    दूसरे टेस्‍ट में वापसी करेंगे रोहित

    बेटे के जन्‍म के समय रोहित शर्मा परिवार के साथ ही थे। ऐसे में वह बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का पहला टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। अब रोहित ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और पिंक बॉल से अभ्‍यास कर रहे हैं। वह दूसरे टेस्‍ट में कप्‍तानी करते नजर आ सकते हैं। दूसरी टेस्‍ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

    टेस्‍ट में रोहित का प्रदर्शन

    रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 64 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 111 पारियों में उन्‍होंने 42.27 की औसत और 57.48 की स्‍ट्राइक रेट से 4270 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में रोहित ने 18 अर्धशतक और 12 शतक भी लगाए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 212 रन है।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा! अभ्यास मैच में दे दिए बड़े संकेत