Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने दलीप ट्रॉफी के लिए किया 4 टीमों का एलान, रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख खिलाड़‍ियों को नहीं मिली जगह

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 05:52 PM (IST)

    बीसीसीआई ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए चार टीमों का एलान किया। शुभमन गिल रुतुराज गायकवाड़ अभिमन्‍यु ईस्‍वरन और श्रेयस अय्यर को कप्‍तान बनाया गया है। बोर्ड ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख खिलाड़‍ियों को स्‍क्‍वाड में जगह नहीं दी है। माना जा रहा था कि भारत के बांग्‍लादेश दौरे से पहले कई प्रमुख खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के जरिये अभ्‍यास करेंगे।

    Hero Image
    रोहित शर्मा और विराट कोहली ब्रेक पर हैं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के लिए चार स्‍क्‍वाड की घोषणा की। भारतीय टीम के स्‍टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के नाम इसमें गायब रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलीप ट्रॉफी के जरिये घरेलू सीजन में लाल गेंद क्रिकेट की शुरुआत होगी। इस मंच पर युवाओं और उभरती हुई प्रतिभाओं को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेल रहे खिलाड़‍ियों के खिलाफ प्रतिस्‍पर्धा करने का मौका मिलेगा। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर 2024 से होगी।

    कई दिग्‍गज खिलाड़ी बढ़ाएंगे रौनक

    भारत के वनडे और टी20 इंटरनेशनल उप-कप्‍तान शुभमन गिल व अन्‍य कई भारतीय खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्‍मद‍ सिराज, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्‍ति में जानकारी दी है कि बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले खिलाड़‍ियों को दलीप ट्रॉफी में रिप्‍लेस किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: BCCI ने दलीप ट्रॉफी स्‍क्वॉड की घोषणा की; शुभमन गिल, अभिमन्‍यु ईस्‍वरन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर करेंगे कप्‍तानी

    नीतिश कुमार रेड्डी को दलीप ट्रॉफी में तभी मौका मिलेगा, जब वो पूरी तरह फिट होंगे। वह चोटिल होने के कारण जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए थे। दलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी होगी।

    दलीप ट्रॉफी के लिए स्‍क्‍वाड

    टीम ए - शुभमन गिल (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रूव जुरैल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, अकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्‍णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्‍पा, कुमार कुशाग्र और शाश्‍वत रावत।

    टीम बी - अभिमन्‍यु ईस्‍वरन (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितिश कुमार रेड्डी*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्‍थी और एन जगदीशन।

    टीम सी - रुतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान) साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथर, उमरान मलिक, वैशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिंमाशु चौहान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल और संदीप वॉरियर।

    टीम डी - श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), अथर्व ताइडे, यश दुबे, देवदत्‍त पडिक्‍कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्‍य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्‍ता, केएस भरत और सौरभ कुमार।

    यह भी पढ़ें: कौन है Vidhwath Kaverappa? 8 विकेट लेकर तोड़ी वेस्ट जोन की कमर, सूर्या-पुजारा ने भी किया सरेंडर

    comedy show banner
    comedy show banner