Rohit Sharma stand: वानखेड़े स्टेडियम में दिखेगा नया नजारा, जानें क्या है यह माजरा
Rohit Sharma stand मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी मीटिंग के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। एमसीए ने कहा कि दो और स्टैंड का नाम पूर्व बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार और दिग्गज बैट अजीत वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा। रोहित भारत के सफल कप्तानों में से एक हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने मंगलवार को अपनी सालाना आम बैठक के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
MCA ने कहा कि दो और स्टैंड का नाम पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और महान बल्लेबाज अजीत वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा। MCA ने कहा कि तीनों क्रिकेट दिग्गजों के नाम पर स्टैंड का नाम रखने का प्रस्ताव राजनीतिज्ञ और MCA की शीर्ष परिषद के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने रखा था।
स्टैंडों के नामकरण को मंजूरी
MCA ने एक बयान में कहा, "सालाना आम बैठक के दौरान पारित एक अन्य प्रमुख प्रस्ताव वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंडों के नामकरण को मंजूरी देना था, यह प्रस्ताव शुरू में मिलिंद नार्वेकर द्वारा रखा गया था और जितेंद्र आव्हाड द्वारा इसका समर्थन किया गया था। सदन ने सर्वसम्मति से स्टैंडों के नामकरण को मंजूरी दे दी।" इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और दिलीप वेंगसरकर के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा गया है।
नामकरण इस प्रकार होगा
- ग्रैंड स्टैंड लेवल 3: शरद पवार स्टैंड
- ग्रैंड स्टैंड लेवल 4: अजीत वाडेकर स्टैंड
- दिवेचा पैवेलियन लेवल 3: रोहित शर्मा स्टैंड
रोहित की कप्तानी में जीती 2 आईसीसी ट्रॉफी
रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी की 2 ट्रॉफी जीती हैं। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी। 9 मार्च को खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। यह मुकाबला दुबई में खेला गया था। पिछले साल भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। रोहित शर्मा इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे। फाइनल मुकाबले में मैन इन ब्लू ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त दी थी।
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी की 3 ट्रॉफी जीती थीं। भारतीय टीम ने माही की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2007 जीता। इसके बाद 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। भारतीय टीम ने पहली आईसीसी ट्रॉफी 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।