Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका से Asia Cup 2023 लेकर लौटेगी Team India! Rohit Sharma ने लगा दी है मुहर, यकीन नहीं तो देख लीजिए VIDEO

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 06:00 AM (IST)

    एशिया कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है। पहली बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना है। छह देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे तो बाकी मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि टीम इंडिया एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रहेगी।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि टीम इंडिया Asia Cup 2023 का खिताब जीतने में सफल रहेगी।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका की धरती से टीम इंडिया एशिया कप का खिताब लेकर ही भारत लौटेगी। आठवीं बार यह खिताब भारतीय टीम की झोली में आएगा। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा ने यह भरोसा दिलाया है। कैसे, कब और कहां बोली है इंडियन कैप्टन ने यह बात, वो आइए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप में होगी जीत

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रोहित शर्मा बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक फैन भारतीय कप्तान से बोलता है, "रोहित सर एशिया कप का इंतजार है।" अब इस पर दिए गए रोहित के जवाब ने तमाम इंडियन फैन्स के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। हिटमैन ने कहा, "जीतेंगे-जीतेंगे एशिया कप।"

    एशिया कप के लिए टीम का हो चुका है एलान

    सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए श्रीलंका जाएगी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इंजरी के बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं, तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह दी गई है। हालांकि, युजवेंद्र चहल को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है।

    पाकिस्तान से पहली भिड़ंत

    एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है। पिछले बार एशिया कप के खिताब को श्रीलंका ने अपने नाम किया था। दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई थी।