Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs IND: Yashasvi Jaiswal के यादगार डेब्यू ने जीता कप्तान Rohit का दिल, अश्विन-जडेजा की भी जमकर की तारीफ

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 03:56 PM (IST)

    Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। रविचंद्रन अश्विन की धुन पर कैरेबियाई बल्लेबाज जमकर नाचे और ऑफ स्पिनर मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। वहीं, टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से महफिल लूटी और 171 रन की यादगार पारी खेली। यशस्वी की शानदार पारी के फैन कप्तान रोहित शर्मा भी हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी के फैन हुए कप्तान रोहित

    डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित ने कहा, "उनके (यशस्वी) के पास टैलेंट है और वह हमको पहले भी दिखा चुके थे कि वो पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बेहद सूझबूझ से बल्लेबाजी की। उनके टेम्परामेंट का भी टेस्ट था, लेकिन वह किसी भी समय घबराए हुए नजर नहीं आए। हमारे बीच में जो बातचीत हुई, उस दौरान मैंने यही बोला कि आप यहां पर होने के हकदार हैं। आपने काफी कड़ी मेहनत की है। अपना टाइम एन्जॉय कीजिए।"

    अश्विन-जडेजा की कप्तान ने की तारीफ

    कप्तान रोहित ने रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैच का नतीजा उनकी (अश्विन-जडेजा) काबिलियत बता रहा है। वह ऐसा पहले भी कर बार कर चुके हैं। उनको कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती है, बस उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी देनी होती है। इन पिचों पर अश्विन-जडेजा का अनुभव किसी लग्जरी से कम नहीं है। अश्विन और जडेजा दोनों ने ही शानदार गेंदबाजी की, खासतौर पर अश्विन ने आकर जो कमाल किया वो उनकी क्लास को दर्शाता है।"

    अश्विन ने झटके 12 विकेट

    रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। पहली इनिंग में अश्विन ने पांच विकेट झटके, तो दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर ने सात कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और दूसरी इनिंग में पूरी टीम महज 130 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत ने पहले टेस्ट को एक पारी और 141 रन से अपने नाम किया।