Rohit Sharma ने अपने कार कलेक्शन में जोड़ी लग्जरी Lamborghini Urus, '3015' नंबर चुनने की है बेहद दिलचस्प वजह
Rohit Sharma Car भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक नई लैम्बोर्गिनी कार खरीदी है जो बेहद ही खूबसूरत हैं। हिटमैन की नई कार का नंबर 3015 है। उन्होंने जो ये नंबर चुना है वो बेहद ही खास है जिससे 3 स्पेशल कनेक्शन जुड़ रहे हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस बारे में।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Car: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में एक लग्जरी कार को शामिल किया हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले लाल रंग की लैम्बोर्गिनी कार (Lamborghini Urus Se) खरीदी, जो दिखने में काफी खूबसूरत हैं।
कार से ज्यादा गाड़ी की नंबर प्लेट ने फैंस का ध्यान खींचा। रोहित की नई कार का नंबर 3015 है, जिसे हिटमैन ने बड़े सोच समझकर चुना हैं। ये नंबर चुनने के पीछे एक खास वजह भी हैं। आइए जानते हैं उन 3 कनेक्शन जो इस नंबर से जुड़ रहे हैं।
Rohit Sharma की गाड़ी नंबर से जुड़े ये 3 कनेक्शन
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Car Number) की गाड़ी का नंबर 3015 है, जो कि हिटमैन के दो बच्चे (समाइरा और अहान) की डेट ऑफ बर्थ से जुड़ा हैं। नंबर 30 रोहित की बेटी समाइरा की जन्म तिथि से लिया गया। समाइरा का जन्मदिन 30 दिसंबर 2018 को आता है, जबकि नंबर 15 हिटमैन के बेटे अहान की बर्थडे डेट हैं।
इन दोनों को अगर जोड़े (30+15) तो ये 45 बनता है, जो कि रोहित की जर्सी का नंबर भी हैं। वहीं, रोहित की पुरानी कार का नंबर 264 था, जो कि उनका वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित की इससे पहले नीले रंग की लैम्बोर्गिनी कार थी, जिसे उन्होंने एक फैंटेसी ऐप विनर को दे दी थी।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli और Rohit Sharma का ODI करियर खत्म? BCCI ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई पर्दे के पीछे की कहानी
Rohit Sharma की नई लैम्बोर्गिनी कार की कीमत
रोहित शर्मा की नई Lamborghini Urus Se कार की कीमत भारत में एक्स-शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये है। इलेक्ट्रिक मोड में ये एसयूवी 60 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। ऑन पेपर, कार का इंजन 620hp पावर का है, जो 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा था। इसके बाद से वह अभी रेस्ट पर हैं और फैमिली के साथ टाइम स्पैंड कर रहे हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और ये खबरें तेजी से फैल रही है कि शायद ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट की आखिरी सीरीज होगी। विराट कोहली और रोहित दोनों के वनडे करियर की चर्चा फिलहाल तेजी से हो रही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई सीरीज को विदाई सीरीज बताना जल्दबाजी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।