Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rohit Sharma दूसरी बार बनने वाले हैं पिता? Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट से बाहर होने पर खबर को मिला बल

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 06:10 PM (IST)

    रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वह पर्सनल कारणों की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। हाल ही में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हिंट देते हुए कहा कि रोहित के परिवार में एक सदस्य की एंट्री होने वाली है। इस कमेंट ने रोहित के दूसरी बार पिता बनने की अफवाह को बल दिया।

    Hero Image
    Rohit Sharma दूसरी बार बनने वाले हैं पिता?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रन से मात दी। इस हार के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत अब WTC Points Table में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। इस हार के बाद टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब भारत को चार मैच में जीत और एक मैच ड्रॉ कराना होगा, तभी वह WTC Final में सीधे पहुंच सकेगा।

    इस बीच कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित पर्थ में 22 नवंबर से खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

    Rohit Sharma दूसरी बार बनने वाले हैं पिता?

    दरअसल, सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच मिस करने को लेकर सामने आई रिपोर्ट के बाद उनके दूसरी बार पिता बनने की अफवाह तेज होने लगी। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमेंट्री के दौरान हर्षा भोगले ने भी उनके दूसरी बार पिता बनने को लेकर हिंट दिया है।

    अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहले टेस्ट में अनुपस्थित रहेंगे। जबकि PTI की रिपोर्ट में केवल यह उल्लेख किया गया है कि वह निजी कारणों से बाहर हो सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट के दौरान कमेंटेटर्स ने पुष्टि की कि यह उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट मिस करेंगे।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगे 'दाग पर दाग', न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड बुक को हिलाया, जानिए डिटेल्स

    हर्षा भोगले ने कहा कि रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में काफी चर्चाएं हैं। सुनने में आ रहा है कि वह पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं, क्योंकि उनके परिवार में एक नया सदस्य जुड़ने वाला है।

    अगर यह सच है, तो रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के दौरे में पैरेंटल लीव के कारण मैच मिस करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। यह रोहित और उनकी पार्टनर रितिका सजदेह का दूसरा बच्चा होगा। इस कपल ने 2018 में समाइरा का स्वागत किया था। इस साल रितिका की दूसरी बार मां बनने की चर्चा बन रही हैं।