Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित की फिटनेस पर होगी नजर, पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग में आई थी चोट; केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 10:14 PM (IST)

    पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को और दूसरे में मेजबान पाकिस्तान को हराया। अब दो मार्च को उसे न्यूजीलैंड से भिड़ना है परंतु कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस अब भी सवालों के घेरे में है। बुधवार को दो दिनों के विश्राम के बाद भारतीय टीम अभ्यास के लिए उतरी। कप्तान रोहित शर्मा भी साथ थे परंतु उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया।

    Hero Image
    गौतम गंभीर के साथ रोहित शर्मा। फाइल फोटो

    अभिषेक त्रिपाठी, दुबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को और दूसरे में मेजबान पाकिस्तान को हराया। अब दो मार्च को उसे न्यूजीलैंड से भिड़ना है, परंतु कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस अब भी सवालों के घेरे में है। बुधवार को दो दिनों के विश्राम के बाद भारतीय टीम अभ्यास के लिए उतरी। कप्तान रोहित शर्मा भी साथ थे, परंतु उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले अब सभी की नजरें कप्तान की फिटनेस पर ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित हो गए थे चोटिल

    पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। इसके कारण वह असहज भी दिखे थे और कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। हालांकि, मैच के बाद रोहित ने कहा था कि चोट उतनी गंभीर नहीं है और वह जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। अब ऐसे में सवाल उठता है कि दो दिनों के विश्राम के बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए सहज नहीं हो सके तो क्या वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले सही हो पाएंगे। हालांकि, अभी भी मैच में तीन दिन शेष हैं और अगर वह मैच से पहले फिट नहीं होते हैं तो वह नाकआउट चरण से पहले जरूर स्वस्थ हो जाएंगे।

    बड़ी पारी की है उम्मीद

    रोहित के लिए अब तक टूर्नामेंट बहुत अच्छा नहीं रहा है। शुरुआती दोनों मैचों में उन्हें अच्छी शुरुआत मिल गई, परंतु वह लंबी पारियां नहीं खेल सके। बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने 41 रन, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाए। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में शतक जड़ा था, ऐसे में भारतीय कप्तान से नॉकआउट चरण में भारत को एक बड़ी पारी की फिर उम्मीद होगी।

    राहुल कर सकते हैं ओपन

    भारतीय कप्तान अगर न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबले में नहीं खेले तो उनकी जगह शुभमन गिल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ओपन कर सकते हैं। वनडे में रिकार्ड की बात करें तो केएल राहुल ने 23 मैच बतौर ओपनर वनडे में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक के साथ कुल 915 रन बनाए हैं। राहुल अगर ओपनिंग करेंगे तो पंत को भी टीम में मौका मिल सकता है, जिन्होंने बुधवार को बल्लेबाजी का अतिरिक्त अभ्यास किया। पंत अब तक शुरुआती दो मैच में नहीं खेल सके हैं।

    यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में जीत को तरसी पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड भी होंगे मालामाल; जानें किस टीम को कितनी मिलेगी रकम?