Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में दुनिया के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, बना डाले इतने रन

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 12:48 AM (IST)

    World Cup 2019 वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा का जलवा जारी है। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

    रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में दुनिया के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, बना डाले इतने रन

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का जलवा जारी है। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी पारी का 63वां रन बनाते ही वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 की अपनी 8वीं पारी में 63वां रन लेते ही बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में 606 रन बनाए है। रोहित शर्मा के रनों की संख्या इस वर्ल्ड कप में 607 पहुंच गई है। इसके अलावा वे भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 600 रन का आंकड़ा पार किया है। 

    रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप में शानदार औसत रहा है। रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में चार शतक जड़े हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा की बराबरी करली है जिन्होंने साल 2015 के वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़े थे।

    वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन

    रोहित शर्मा 607* रन 

    शाकिब अल हसन 606 रन  

    डेविड वार्नर 516 रन 

    आरोन फिंच 504 रन

    जो रूट 500 रन

    *रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 63वां रन बनाने तक के आंकड़े इसमें शामिल हैं।