Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे Rohit Sharma, द ओवल से वायरल हुई Video

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:00 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में आखिरी टेस्‍ट खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मैच काफी अहम है। टीम को अगर सीरीज बचानी है तो ओवल में फतेह हासिल करनी होगी। इंग्‍लैंड टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस बीच पूर्व भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान रोहित शर्मा द ओवल पहुंचे और भारतीय टीम को सपोर्ट करते नजर आए।

    Hero Image
    भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे रोहित। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मैच काफी अहम है। टीम को अगर सीरीज बचानी है तो ओवल में फतेह हासिल करनी होगी। इंग्‍लैंड टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पूर्व भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान रोहित शर्मा शनिवार को द ओवल पहुंचे और भारतीय टीम को सपोर्ट करते नजर आए। रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड सीरीज से पहले ही टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान कर दिया था। ऐसे में शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की कमान सौंपी गई थी।

    तस्‍वीरें हो रही वायरल

    सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की कई तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि पहले तो रोहित द ओवल मैदान के बाहर नजर आते हैं। इसके बाद उन्‍हें मैदान पर देखा जाता है। रोहित की मौजूदगी साथी प्‍लेयर्स के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा।

    रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्‍म होने के बाद टेस्‍ट से संन्यास ले लिया था। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद, रोहित वनडे में सक्रिय हैं और हाल ही में उन्होंने भारत को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया। इस साल की शुरुआत में भारत को दूसरा टी20 विश्व कप जिताने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह दिया था।

    द ओवल टेस्‍ट के तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल भारत के नाम रहा। भारतीस टीम ने इस सेशन में 114 रन बनाए और आकाश दीप का विकट खोया। लंच तक भारत का स्‍कोर 189/3 था। इसके बाद बल्‍लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम ने पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया। यशस्‍वी जायसवाल ने शतक लगाया। करुण नायर उनका साथ दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- पथराई आंखों से Rishabh Pant की जांबाजी देख रहा था इंग्‍लैंड, पीड़ा ऐसी कि फूट पड़े बादल; रोहित का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटा

    यह भी पढ़ें- पथराई आंखों से Rishabh Pant की जांबाजी देख रहा था इंग्‍लैंड, पीड़ा ऐसी कि फूट पड़े बादल; रोहित का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटा