Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक मीटिंग करना है मेरे को', ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर किससे की खास मुलाकात?

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 01:56 PM (IST)

    भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले रोहित का मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फैंस से घिरे हुए हैं। इसमें रोहित एक मीटिंग करने की बात कह रहे हैं। रोहित का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने मुंबई एयरपोर्ट पर की स्पेशल मीटिंग

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। अपने बेटे के जन्म के कारण रोहित इस मैच का हिस्सा नहीं बने सके, लेकिन अब रोहित दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। पहले और दूसरे टेस्ट मैच में नौ दिन का गैप है। ऐसे में रोहित को लय में आने का समय मिल जाएगा। रोहित कल रात को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए और फ्लाइट में बैठने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर एक खास मीटिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित की पत्नी ऋतिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद रोहित के पहला टेस्ट मैच खेलने की संभावना था जो 22 नवंबर से शुरू हुआ था, लेकिन रोहित गए नहीं। उनकी पत्नी एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने आईं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में पहले शतक से बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, सूरमाओं के लिस्ट में लिखवाया नाम

    'एक मीटिंग करनी है'

    रोहित शनिवार रात को मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रावना हुए। रवाना होने से पहले का रोहित का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित काली टीशर्ट पहने हैं। फैंस उन्हें घेरे हुए हैं और कई लोग उनका फोटो खींच रहे हैं। रोहित फैंस की मांग पूरी करते हैं और इसी बीच अचानक से रास्ता मांगते हुए कहते हैं, "थोड़ा एक मीटिंग करना है मेरे को"

    रोहित ने ये मीटिंग किससे की ये पता नहीं है, लेकिन शायद वह एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए फैंस से बहाना बना रहे थे। खैर इस बात को रोहित ही जाने। रोहित रविवार को दिन में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।

    कौन जाएगा बाहर

    रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और इसी के साथ टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द भी शुरू हो गया है। रोहित की जगह केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी और पर्थ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की। पहली पारी में मुश्किल हालात में उन्होंने 26 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन बनाए हैं। टीम मैनेजमेंट के सामने संकट होगा कि वह रोहित की जगह किसे बाहर करें।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जो 38 साल से नहीं हुआ था वो यशस्वी-राहुल ने पहले मौके में ही कर दिया, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड