वनडे में गुलाबी गेंद के गावस्कर के सुझाव से सहमत नहीं हैं ये दो क्रिकेटर
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर द्वारा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में सफेद की जगह गुलाबी गेंद (पिंक) के उपयोग की सलाह से दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर सहमत नजर नहीं आ रहे हैं।
ब्रिस्बेन। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर द्वारा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में सफेद की जगह गुलाबी गेंद (पिंक) के उपयोग की सलाह से दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर सहमत नजर नहीं आ रहे हैं।
गावस्कर ने कहा है कि अब वनडे क्रिकेट में भी गुलाबी गेंद का उपयोग शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि सफेद गेंद से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है। वनडे में अब अक्सर बड़े स्कोर बनते है और यहां तक कि 300 का स्कोर भी मैच जीतने के लिए पर्याप्त नहीं रहा है। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे में तीन विकेट पर 309 रन बनाए थे फिर भी टीम हार गई।
वैसे गावस्कर के इस सुझाव को वर्तमान वनडे क्रिकेट के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और जेम्स फॉकनर का समर्थन नहीं मिल पाया। फॉकनर ने कहा- मेरे लिए इस बात पर कमेंट करना मुश्किल होगा, क्योंकि मैंने पिंक गेंद से सिर्फ एक चार दिवसीय मैच तस्मानिया में खेला है। एडिलेड और तस्मानिया की परिस्थितियां एकदम अलग है और वहां पर पिंक गेंद से भी ज्यादा मूवमेंट नहीं मिली। रोहित भी गावस्कर की सलाह से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा- ऐसा कहना गलत है कि सफेद गेंद से कुछ नहीं हो रहा है, अब तो एक पारी में दो सफेद गेंद उपयोग में लाई जाती है और बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी होती है। वैसे मेरे द्वारा इस बारे में कुछ भी कहने से कोई बदलाव तो होगा नहीं, लेकिन मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि सफेद गेंद से कुछ नहीं होता है।
गावस्कर के मुताबिक शुरुआती दिन-रात्रि टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का प्रयोग किया गया और अब वनडे भी इसे आजमाया जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में पिछले वर्ष के अंत में दिन-रात का टेस्ट मैच खेला गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।