Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबिन उथप्पा के खिलाफ निकला वारंट, गिरफ्तारी की लटकी तलवार, पुलिस को नहीं मिल रहा घर का पता, जानिए पूरा मामला

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 10:27 AM (IST)

    भारत के पूर्व क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे रोबिन उथप्पा के खिलाफ धोखधड़ी का मामला सामने आया है और उन पर 23 लाख रुपये की हेरा-फेरी का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ गिरप्तारी वारंट जारी हुआ है। हालांकि पुलिस को अभी तक उथप्पा का सही पता नहीं मिला और इसलिए वह बचे हुए हैं।

    Hero Image
    रोबिन उथप्पा के खिलाफ निकला गिरफ्तारी वारंट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। उथप्पा के खिलाफ वारंट प्रोविडेंट फंड के मामले में उन लगे आरोपों के बाद हुआ है। वारंट पीएफ रीजनल कमिश्नर शादकशारी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है जिन्होंने पुलाकेशीनगर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करते हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में से पीएफ का पैसा तो काट लिया, लेकिन उसे उनके पीएफ खाते में डिपोजिट नहीं किया। ये मामला पूर 23 लाख रुपये का है।

    यह भी पढ़ें- 'CSK के कारण न्यूजीलैंड से हारा भारत', एमएस धोनी के दोस्त ने फ्रेंचाइजी की जमकर लगाई क्लास, सुनाई खरी खोटी

    वापस लौटा वारंट

    चार दिसंबर को कमिश्नर रेड्डी ने पुलिस को उथप्पा के खिला वारंट जारी करने को कहा, लेकिन ये पुलिस के पास वापस आ गया क्योंकि उथप्पा ने अपना पता बदल लिया है। अधिकारी अब उनके नए पता का पता लगाने में लगे हुए हैं। नियम के मुताबिक जो भी कंपनी अपने कमर्चारियों का पीएफ का पैकाट काटती है उन्हें ये फंड उनके पीएफ खाते में जमा करना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे कानून का उल्लंघन और पैसा का दुरुपयोग माना जाता है। उथप्पा ने ऐसा ही किया है। पुलिस उनका पता लगाने में लगी है।

    कमेंट्री में नजर आते हैं उथप्पा

    भारत के लिए लंबे समय तक खेलने वाले और फिर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तूफानी बल्लेबाजी करने वाले उथप्पा ने सितंबर-2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से लिया था। वह अब रिटायर प्लेयर्स की लीगों में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। भारत के लिए उथप्पा ने 48 वनडे मैच खेले हैं और 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.59 का रहा है। उथप्पा ने भारत के लिए कुल 13 टी20 मैच भी खेले हैं और 249 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने छह अर्धशतक और वनडे में एक अर्धशतक जमाया है।

    यह भी पढे़ं- Hong Kong Sixes: रवि बोपारा ने भारतीय गेंदबाज को कूटा, 1 ओवर में जड़ दिए 6 छक्‍के