Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Safety World Series Live Streaming: रन मशीन लारा के सामने होंगे सचिन, कब और कहां देखें मुकाबला

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 03:34 PM (IST)

    Road Safety World Series Live Streaming रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छठे मुकाबले में इंडिया लीजेंड का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड के साथ होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है। इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तो वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया था।

    Hero Image
    Road Safety World Series Live Streaming: इंडिया लीजेंड बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छठे मैच में इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड की टीम आमने-सामने होगी। इंडिया लीजेंड की कमान द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के हाथों में है तो वेस्टइंडीज की कप्तानी रन मशीन ब्रायन लारा कर रहे हैं। सालों बाद दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। क्रिकेट के मैदान पर फैंस के लिए यह मौका किसी उत्सव से कम नहीं है। पहले मैच में इंडिया लीजेंड ने साउथ अफ्रीका लीजेंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 61 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज लीजेंड की बात करें तो उन्होंने भी अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया था। यदि आप भी इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं और सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को एक्शन में देखना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

    कब होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?

    14 सितंबर, बुधवार को होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच।

    कहां होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?

    ग्रीन पार्क कानपुर में होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच।

    कितने बजे शुरू होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?

    इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे होगा।

    कितने बजे होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस मैच का टॉस?

    इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

    कहां देखें इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?

    इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18, कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स रिश्ते चैनल पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो टीवी वूट ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी जानकारी के लिए दैनिक जागरण की वेबसाइट देख सकते हैं।