Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 सितंबर से शुरू उत्‍तराखंड प्रीमियर लीग से ऋषिकेश फाल्कन्स करेंगे अपने अभियान की शुभारंभ

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:37 PM (IST)

    ऋषिकेश फाल्कन्स 27 सितंबर 2025 से उत्‍तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन 2 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दिन वह दूसरे मुकाबले में टिहरी टाइटन्स से भिड़ेंगे। अपने शुरुआती मैच के बाद ऋषिकेश फाल्कन्स 28 सितंबर को नैनीताल टाइगर्स से भिड़ेंगे और फिर 29 सितंबर को प्राइम-टाइम मुकाबले में हरिद्वार एल्मास का सामना करेंगे।

    Hero Image
    ऋषिकेश फाल्कन्स करेंगे अपने अभियान की शुभारंभ

     ऋषिकेश, उत्तराखंड। ऋषिकेश फाल्कन्स 27 सितंबर 2025 से उत्‍तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन 2 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दिन वह दूसरे मुकाबले में टिहरी टाइटन्स से भिड़ेंगे। सभी मुकाबले देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में प्लेयर ड्राफ्ट के जरिए टीम में जगदीश सुचित को आइकन खिलाड़ी के रूप में चुनने वाली ऋषिकेश फाल्कन्स फिलहाल काफी सशक्त नजर आ रही है। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में महिला मुकाबलों की शुरुआत 23 सितंबर से की जाएगी, जबकि पुरुष मुकाबले 27 सितंबर से शुरू होंगे।

    अपने शुरुआती मैच के बाद ऋषिकेश फाल्कन्स 28 सितंबर को नैनीताल टाइगर्स से भिड़ेंगे और फिर 29 सितंबर को प्राइम-टाइम मुकाबले में हरिद्वार एल्मास का सामना करेंगे। इसके बाद ऋषिकेश फाल्कन्स 30 सितंबर को दूधिया रोशनी के बीच मौजूदा चैंपियन यूएसएन इंडियंस से भिड़ेंगे।

    टीम अपने अंतिम दो लीग मैच 3 और 4 अक्टूबर को क्रमशः देहरादून वॉरियर्स और पिथौरागढ़ हरिकेन्स के खिलाफ खेलेगी। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतर समागम के चलते काफी संतुलित नजर आ रही ऋषिकेश फाल्कन्स की नज़र शीर्ष 3 में जगह बनाने और 4 अक्टूबर को नॉकआउट या फिर 5 अक्टूबर को सीज़न 2 के फाइनल में प्रवेश करने पर होगी।

    टीम:-

    जगदीशा सुचित, सनी कश्यप, अखिल सिंह रावत (विकेटकीपर), जगमोहन नागरकोटी, निखिल पुंडीर, एलेन चेतन, लक्षय रायचंदानी, रियंश रावत, अभिषेक भरतवाल, पूर्वांश ध्रुव, जसकरण सिंह, हार्दिक चौधरी, आश्मन गुलाटी, आर्यन गर्ग, क्षितिज नेगी, राहुल, यश वैष्णव, गोपाल सिंह, शिखर बल्यान, मनु कुमार, युवराज चौहान