27 सितंबर से शुरू उत्तराखंड प्रीमियर लीग से ऋषिकेश फाल्कन्स करेंगे अपने अभियान की शुभारंभ
ऋषिकेश फाल्कन्स 27 सितंबर 2025 से उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन 2 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दिन वह दूसरे मुकाबले में टिहरी टाइटन्स से भिड़ेंगे। अपने शुरुआती मैच के बाद ऋषिकेश फाल्कन्स 28 सितंबर को नैनीताल टाइगर्स से भिड़ेंगे और फिर 29 सितंबर को प्राइम-टाइम मुकाबले में हरिद्वार एल्मास का सामना करेंगे।

ऋषिकेश, उत्तराखंड। ऋषिकेश फाल्कन्स 27 सितंबर 2025 से उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन 2 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दिन वह दूसरे मुकाबले में टिहरी टाइटन्स से भिड़ेंगे। सभी मुकाबले देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हाल ही में प्लेयर ड्राफ्ट के जरिए टीम में जगदीश सुचित को आइकन खिलाड़ी के रूप में चुनने वाली ऋषिकेश फाल्कन्स फिलहाल काफी सशक्त नजर आ रही है। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में महिला मुकाबलों की शुरुआत 23 सितंबर से की जाएगी, जबकि पुरुष मुकाबले 27 सितंबर से शुरू होंगे।
अपने शुरुआती मैच के बाद ऋषिकेश फाल्कन्स 28 सितंबर को नैनीताल टाइगर्स से भिड़ेंगे और फिर 29 सितंबर को प्राइम-टाइम मुकाबले में हरिद्वार एल्मास का सामना करेंगे। इसके बाद ऋषिकेश फाल्कन्स 30 सितंबर को दूधिया रोशनी के बीच मौजूदा चैंपियन यूएसएन इंडियंस से भिड़ेंगे।
टीम अपने अंतिम दो लीग मैच 3 और 4 अक्टूबर को क्रमशः देहरादून वॉरियर्स और पिथौरागढ़ हरिकेन्स के खिलाफ खेलेगी। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतर समागम के चलते काफी संतुलित नजर आ रही ऋषिकेश फाल्कन्स की नज़र शीर्ष 3 में जगह बनाने और 4 अक्टूबर को नॉकआउट या फिर 5 अक्टूबर को सीज़न 2 के फाइनल में प्रवेश करने पर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।