Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: ये खिलाड़ी है टीम इंडिया के लिए 'पनौती!' जब-जब लगाया SENA देशों में शतक; कभी नहीं जीता भारत

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:09 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पंत ने शतक जड़ा, फिर भी भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेली। इसके बावजूद भारत को आखिरी दिन मैच गंवाना पड़ा।

    Hero Image

    इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच। फोटो- PTI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। हर कोई मैच हारने के कारणों और विलेन खोजने में जुटा है, लेकिन एक खिलाड़ी का आंकड़ा ऐसा है कि जब-जब उसने सेना देशों के खिलाफ शतक लगाया है। भारत ने वह टेस्ट मैच गंवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, यह सच है और यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं। पंत ने अपने टेस्ट करियर में कुल 8 शतक जड़े। इनमें से 6 शतक SENA देशों ( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ जड़े हैं। यह पंत का दुर्भाग्य ही है कि इन 6 शतकों में भारत ने पांच बार मुकाबले गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है।

    ऐसा रहा है पंत का रिकॉर्ड

    पंत ने साल 2018 में केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन बनाए थे। यह टेस्ट मैच भी भारत हार गया था। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में नाबाद 159 रन की पारी खेली और यह मैच ड्रॉ रहा।

    साल 2022 में केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए। भारत यह मैच भी हार गया। इसके बाद साल 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने 146 रन की पारी खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं नसीब हुई।

    पनौती का लगा है टैग!

    अब भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पंत ने शतक जड़ा, फिर भी भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेली। इसके बावजूद भारत को आखिरी दिन मैच गंवाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: 'ऋषभ रन बनाते रहो वरना तुम्हें...', पंत को लेकर क्यों नाराज हुए गौतम गंभीर? इस हरकत पर फैंस ने लगा दी क्लास

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'शुभमन ब्रिगेड' के लिए दूसरे टेस्‍ट में भी कम नहीं होने वाली मुश्किलें, एजबेस्‍टन में बेहद खराब है भारत का रिकॉर्ड