Asia Cup 2025 से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत की इंजरी पर आया अपडेट
Rishabh Pant injury Update टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में पंत की पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे। ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेचैन दिख रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में पंत की पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि, वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे।
ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेचैन दिख रहे हैं। फ्रैक्चर से उबर रहे पंत ने इंस्टाग्राम पर अपने पट्टी लगे पैर की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कितने दिन बचे हैं?" पंत के कैप्शन से साफ है कि वह ज्यादा दिन मैदान से दूर नहीं रह सकते हैं।
6 हफ्ते रहेंगे क्रिकेट से दूर
पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में चोट लगी। गेंद उनके बल्ले से टकराकर उनके दाहिने पैर में लगी, जिससे उन्हें बेचैनी महसूस हुई। बाद में मेडिकल स्कैन में मेटाटार्सल फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इस कारण उन्हें बाकी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। वह करीब 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
Instagram story of Rishabh Pant - Get well soon Spidey 🕷️ pic.twitter.com/SIcdbtOdYB
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे पंत
चोट के चलते पंत 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप 2025 में भारत को ग्रुप चरण में ओमान, यूएई और पाकिस्तान से भिड़ना है। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना अभी तय नहीं है। हाल ही में पंत ने घर पर पिज्जा बनाते हुए एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, "घर पर तो कुछ बनाया नहीं है, यहां पिज्जा बना रहा है।"
शानदार रहा था पंत का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत का प्रदर्शन उम्दा रहा था। वह सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 68.43 की औसत और 77.63 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 शतक लगाए थे। इसके अलावा उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी निकली थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।