Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant को खराब शॉट सिलेक्शन के चलते फैंस ने लिया आड़े हाथों, गावस्कर भी बोले- बेवकूफी की...

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 06:42 AM (IST)

    Rishabh Pant Shot ऋषभ पंत एक बार फिर जल्दबाजी में आउट होने और अपने विकेट की कीमत नहीं समझने को लेकर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में थर्ड मैन की ओर तैनात नाथन लियोन के हाथों कैच आउट हो गए। पंत के इस तरह विकेट गंवाने के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा हैं।

    Hero Image
    Rishabh Pant खराब शॉट खेलकर हुए आउट, फैंस ने खूब सुनाई खरी-खोटी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ पंत (Rishabh Pant Poor Shot Selection) एक बार फिर जल्दबाजी में आउट होने और अपने विकेट की कीमत नहीं समझने को लेकर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में थर्ड मैन की ओर तैनात नाथन लियोन के हाथों कैच आउट हो गए। पंत अच्छी तरह से सेट हो चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन के खेल में वह जडेजा के साथ मिलकर बल्लेबाजी करने आए थे। पंत ने पहले ओवर में चौका लगाकर गेंदबाज पर अटैक करने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ खोले, लेकिन खराब शॉट सेलेक्शन के चक्कर में वह कंगारू टीम को अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे। वह जिस तरह से आउट हुए, उसके बाद फैंस उन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

    Rishabh Pant ने जमीन पर गिरते-पड़ते जड़ा शॉट, लेकिन हो गए कैच आउट

    दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में पंत ने 6 रन की अपनी पारी को आगे बढ़ाया। तीसरे दिन पंत शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में नजर आ रहे थे, लेकिन उनसे किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी आउट हो जाएंगे।

    तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में टर्निंग पॉइंट तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के ओवर में आया। ऋषभ पंत ने फाइन लेग के ऊपर पिक-अप लैप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए और गेंद उनके पेट पर लग गई, जिससे उन्हें थोड़ा दर्द जरूर हुआ होगा।

    इसके बाद अगली ही गेंद पर थोड़ा संभालकर खेलने की बजाय पंत ने ऑफ स्टंप के पास आकर फिर से एक रैम्प शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट का लीडिंग एज लेकर डीप थर्ड मैन की दिशा में गई, जहां तैनात नाथन लायन ने एक अच्छा कैच लपका। पंत के इस खराब शॉट सेलेक्शन के बाद उनकी हर कोई आलोचना कर रहा है।

    Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, Rishabh Pant के खराब शॉट सिलेक्शन पर कही ये बात

    कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar on Rishabh Pant Bad Shot Selection) का भी पंत पर गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि पहले आपने शॉट को मिस किया और देखिए कहां आउय हुए। यह अपने विकेट को फेक देना आपका नेचुरल गेम नहीं हैं। मुझे माफ कीजिए, यह आपका नेचुरल गेम नहीं। यह बेवकूफी वाला शॉट है। यह आपकी टीम को बुरी तरह से नीचे कर देना है। आपको स्थिति को समझना चाहिए। उसे अब उस ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए, उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।

    Rishabh Pant का BGT 2024-25 में ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन

    ऋषभ पंत अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए। उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला, जो हर किसी के लिए चिंता का विषय बन गया हैं। पंत ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में 1 रन बनाए थे। एडिलेड टेस्ट में दोनों पारियों में पंत ने 21 और 28 रन क्रमश: बनाए। ब्रिस्बेन में उनके बल्ले से सिर्फ 9 रन ही आए।