Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का खेलना क्‍यों है जरूरी? 3 कारणों से समझें

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    IND vs ENG 4th Test लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद अब भारतीय टीम मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए कमर कस रही है। 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद अब भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर है। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज के 5वें टेस्‍ट को रोमांचक बना देगी। इस टेस्‍ट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुूमराह का खेलना जरूरी है।

    Hero Image
    शानदार फॉर्म में हैं दोनों भारतीय प्‍लेयर।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लॉर्ड्स टेस्‍ट में 22 रन से मिली हार के बाद अब भारतीय टीम मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए कमर कस रही है। 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद अब भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर है। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज के 5वें टेस्‍ट को रोमांचक बना देगी। हालांकि, सीरीज के चौथे टेस्‍ट ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत हो गए थे चोटिल

    तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्‍होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे थे। दूसरी ओर सीरीज से पहले ही तय हो गया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह 3 टेस्‍ट मैच खेलेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज सीरीज का पहला और तीसरा टेस्‍ट खेल चुके हैं, ऐसे में वह चौथे टेस्‍ट में आराम कर सकते हैं। हालांकि, तीसरे और चौथे टेस्‍ट के बीच 8 दिन का गैप है। इस बीच आइए जानते हैं कि यह भारतीय जोड़ी का चौथा टेस्‍ट खेलना क्‍यों जरूरी है।

    2 टेस्‍ट हार चुकी भारतीय टीम

    भारतीय टीम सीरीज में 2 टेस्‍ट हार चुकी है, ऐसे में एक और हार उन्‍हें सीरीज जीतने की रेस से बाहर कर सकती है। अगर भारतीय टीम को इस रेस में बना रहना है तो हर हाल में मैनचेस्‍टर टेस्‍ट जीतना होगा। आइए जानते हैं कि पंत और बुमराह का चौथा टेस्‍ट खेलना भारत के लिए क्‍यों जरूरी है।

    शानदार फॉर्म

    जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बुमराह ने पहले और तीसरे टेस्‍ट में 5 विकेट हॉल लिया। वह 2 टेस्‍ट में 12 शिकार कर चुके हैं। वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत मौजूदा सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 3 मैच की 6 पारियों में 425 रन बनाए हैं।

    रिप्‍लेस नहीं किया जा सकता

    जसप्रीत बुमराह अगर बाहर होते हैं तो या तो प्रसिद्ध कृष्‍णा को प्‍लेइंग 11 में जगह मिलेगी या फिर अर्शदीप सिंह को डेब्‍यू का मौका मिलेगा। कृष्‍णा पहले 2 टेस्‍ट में काफी महंगे साबित हुए थे वहीं अर्शदीप के पास टेस्‍ट का अनुभव नहीं है। ऐसे में बुमराह को 8 दिन आराम के बाद वापसी करनी चाहिए। वहीं पंत की फॉर्म भी किसी से छिपी नहीं है। वह बल्‍ले से कभी भी मैच पलटने का मद्दा रखते हैं। साथ ही पंत की बल्‍लेबाजी टेस्‍ट क्रिकेट को और रोचक बना देती है।

    अनुभव करेगा मदद

    जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के पास टेस्‍ट का अनुभव है। यह टीम के काम आ सकता है। पंत मिडिल ऑर्डर में रन गति को बढ़ाने में सक्षम है। साथ ही प्‍लेइंग 11 में बुमराह के होने से इंग्‍लैंड की टेंशन हर समय बढ़ी रहती है। बुमराह को टेस्‍ट में कप्‍तानी का भी अनुभव है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर में बुमराह पर 'दांव' लगाएगा भारत, मैच से एक दिन पहले होगा निर्णय

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो..., रवि शास्त्री ने बताया पंत को मैनचेस्टर टेस्‍ट क्‍यों नहीं खेलना चाहिए

    comedy show banner
    comedy show banner