Rishabh Pant के पुराने घाव हुए ताजा, कमिंस की बाउंसर ने दिए 'जख्म'; आज ही के दिन एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे पंत
Rishabh Pant Accident OTD भारतीय टीम के विकेटकीपकर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए 30 दिसंबर 2022 का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। जब पंत अपनी मर्सीडीज से घर जा रहे थे इस दौरान उनका रुड़की के पास हाईवे पर कार एक्सीडेंट हुआ। इस दौरान पंत की जान बाल-बाल बची थी लेकिन उन्हें इसके बाद क्रिकेट में वापसी करने में 14 महीने का समय लग गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Accident on this day: जीवन में कामयाब होना है तो आपको मुश्किलों का सामना डटकर करना ही पड़ता है। फिर चाहे आप की जिंदगी में कितनी भी दिक्कतें क्यों न आए, जीतता वहीं हैं जो चेहरे पर मुस्कान लिए मंजिल पर नजरें रखता हैं। कहते है ना कि जो मुश्किल दिनों में हार गया मानो वह खुद से ही हार गया, लेकिन जो इन दिनों में जीने की उम्मीदों को जिंदा रखता है तो उसको एक-न-एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के विकेटकीपकर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हुआ, जब 30 दिसंबर 2022 को उनकी जिंदगी एक झटके में पलट गई। पंत के लिए 30 दिसंबर 2022 का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पंत अपनी मर्सीडीज से घर जा रहे थे, इस दौरान उनका रुड़की के पास हाईवे पर कार एक्सीडेंट हुआ। इस दौरान पंत की जान बाल-बाल बची थी, लेकिन उन्हें इसके बाद क्रिकेट में वापसी करने में 14 महीने का समय लग गया।
मौजूदा समय में पंत मेलबर्न टेस्ट खेल रहे हैं। इस दौरान बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन पंत के पुराने घाव फिर से ताजा हो गए। कमिंस की तेज तर्रार बाउंसर ने पंत को दर्द पहुंचाया। इस तरह हर किसी को ये याद आया कि आज ही वह दिन है जब पंत का एक्सीडेंट हुआ था। ऐसे में आइए जानते हैं पंत के एक्सीडेंट से लेकर अब तक की पूरी कहानी।
Rishabh Pant का आज ही के दिन हुआ था एक्सीडेंट
दरअसल, साल 2022 में भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से जीत मिली थी। इस सीरीज में पंत ने 93 रन बनाकर पहली पारी में भारत को बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया था। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद पंत (Rishabh Pant Car Accident) अपने घर देहरादून 30 दिसंबर 2022 को जा रहे थे, लेकिन रुड़की के पास हाईवे पर उनका कार एक्सीडेंट हुआ।
इस दौरान उन्हें काफी चोटें आई। उन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद 4 जनवरी 2023 को पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ले जाया गया।
6 जनवरी को पंत के घुटने के तीनों मुख्या लिगामेंट फटे पाए गए, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। दो लिगामेंट ठीक हो गए, जबकि तीसरे की सर्जरी एक महीने बाद हुई। 14 जनवरी 2023 को फिर सामने आई रिपोर्ट से पता चला कि पंत कम से कम 6 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे।
इस तरह वह आईपीएल 2023 और वनडे विश्व कप 2023 नहीं खेल पाए। इसके बाद पंत का लगातार एनसीए में इलाज चलता गया और उनकी रिकवरी अच्छी रही। 6 महीने से भी कम समय में उन्होंने बैसाखी की मदद के बिना चलने लगे।
एक्सीडेंट के बाद 2024 में पंत ने की दमदार वापसी (Rishabh Pant Comeback)
साल 2024 आईपीएल के जरिए पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ एक्सीडेंट के बाद अपना पहला मैच खेला। उस मैच में उनके बल्ले से महज 18 रन बने। आईपीएल 2024 के बाद पंत टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहे। पूरे टूर्नामेंट में पंत ने 117 रन बनाए।
पंत को मेलबर्न में पैट कमिंस ने दिया ‘जख्म’ (Rishabh Pant Shoulder Injury)
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन (India vs Australia Test Series) भारत की दूसरी पारी में टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी बनी। पारी के 49वें ओवर के बाद पंत को मैदान पर दर्द में देखा गया।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: Rishabh Pant के लिए क्यों लकी रहा ये साल? आसानी से समझें 3 प्रमुख कारण
इससे पहले वाले ओवर में पैट कमिंस की तेज तर्रार बाउंसर पंत के कंधे पर जा लगी और इस दौरान उन्हें दर्द में देखा गया। 49वें ओवर के खत्म होने के बाद मैदान पर फिजियो की टीम आई और पंत इस दौरान दवाई भी खाते हुए नजर आए।
इस तरह कमिंस की बाउंसर ने पंत को घाव दिए। हालांकि, पंत को दर्द में देख फिजियो की टीम तुरंत मैदान पर आई और उन्होंने इस दौरान दवाई भी खाई और बैटिंग करना जारी रखा। वहीं, पंत भारत की दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।