Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: हो गया कंफर्म, Rishabh Pant ही होंगे Delhi Capitals के कप्तान, डेविड वॉर्नर से छीनी टीम की कमान

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:46 PM (IST)

    आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही करेंगे। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने इसकी घोषणा की। 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में बैटिंग ही नहीं बल्कि कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग करने पर अभी भी संशय बरकरार हैं।

    Hero Image
    IPL 2024 में Rishabh Pant करेंगे DC की कप्तानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही करेंगे। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने इसकी घोषणा की। 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में बैटिंग ही नहीं, बल्कि कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, पंत के विकेटकीपिंग करने पर अभी भी संशय बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए डेविड वॉर्नर को रिप्लेस किया, जिन्होंने पिछले आईपीेल सीजन में दिल्ली की कप्तानी की थी।

    IPL 2024 में Rishabh Pant करेंगे DC की कप्तानी

    दरअसल, 31 दिसंबर साल 2022 को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दिल्ली से रुड़की जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के दौरान पंत को काफी गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी भी करवाई। इस वजह से वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था।

    वॉर्नर के नेतृत्व में दिल्ली टीम का हाल पिछले सीजन काफी बेकार रहा था। ऐसे में अब ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में बैटिंग ही नहीं, बल्कि कप्तानी के लिए भी तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: WPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद Virat Kohli समेत पूरी RCB टीम ने स्मृति मंधाना ब्रिगेड को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, खूब वायरल हो रही VIDEO

    पिछले हफ्ते ही पंत को NCA से फिटनेस क्लियरेंस मिला। दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल ने कहा कि हमें अपने कप्तान के रूप में ऋषभ का वापस स्वागत करते हुए काफी खुशी हो रही है। मैं एक बार फिर हमारी टीम में उनकी वापसी का इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि हम नए जोश और उत्साह के साथ नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

    Rishabh Pant का IPL करियर

    अगर बात करें ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की तो बता दें कि पंत ने कुल 98 मैच खेलते हुए 2838 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। पंत का आईपीएल में सबसे उच्चतम स्कोर नाबाद 128 रन का रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner