Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के साथ Shikhar Dhawan ने शेयर की शानदार फोटो, भारतीय विकेटकीपर की फिटनेस पर मिली बड़ी अपडेट

    Shikhar Dhawan met Rishabh Pant in NCA भारतीय टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने बेंगलुरु के एनसीए में विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात की। इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पंत इस समय एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 02 Jun 2023 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    Shikhar Dhawan met Rishabh Pant at NCA: ऋषभ पंत और शिखर धवन

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने ऋषभ पंत से मुलाकात की और अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है। दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु के एनसीए में मिले। शिखर धवन ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, 'वापस और पहले से बेहतर। ऋषभ पंत आपको दोबारा देखकर बड़ी खुशी हुई।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

    ऋषभ पंत इस समय एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर में पंत का गंभीर कार एक्‍सीडेंट हो गया था। पंत का एक्‍सीडेंट उत्‍तराखंड के करीब रुड़की में हुआ था। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज अपनी कार चला रहे थे, जब उनकी झपकी लग गई और कार पर से उनका नियंत्रण बिगड़ गया। पंत की कार डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई।

    ऋषभ पंत कार का कांच तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। मगर इस दौरान उन्‍हें कई चोटें आईं। ऋषभ पंत को देहरादून के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। उन्‍हें 16 जनवरी 2023 को अस्‍पताल से छुट्टी मिली। पंत फिर घर पर ठीक हो रहे थे। वो अपने से संबंधित अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे।

    पंत ने अपने लिए प्रार्थना और समर्थन करने वालों का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल के दौरान कुछ मैचों में नजर आए थे। पंत ने तब बैसाखी ले रखी थी, जो बाद में हट गई। बीच में पंत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो टेबल टेनिस खेलते हुए नजर आए थे। पंत इस समय पूरी तरह ठीक होने की कोशिश में जुटे हैं और जल्‍द ही क्रिकेट के मैदान में उनकी वापसी की उम्‍मीद की जा रही है।