Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपना टाइम आ गया...', Rinku Singh को बनाया गया कप्‍तान, टीम को खिताब दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएगा UP का शहजादा

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 01:25 PM (IST)

    भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज रिंकू सिंह को कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई हैं। रिंकू सिंह आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में 19 सदस्‍यीय उत्‍तर प्रदेश टीम की कमान संभालेंगे। इस टीम में अनुभवी भुवनेश्‍वर कुमार करन शर्मा नीतिश राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। उप्र की टीम 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में जम्मू और कश्मीर के साथ होने वाले मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगी।

    Hero Image
    रिंकू सिंह पर यूपी को चैंपियन बनाने की जिम्‍मेदारी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बीसीसीआई की विजय हजारे ट्रॉफी में उप्र टीम की कप्तानी धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह संभालेंगे।

    उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से घोषित की गई उप्र की 19 सदस्यीय टीम में कप्तान रिंकू के साथ अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नीतिश राणा, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, मोहसिन खान का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र की टीम में पांच नेट गेंदबाज के साथ चार अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन भी किया गया है। इसमें शहर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का नाम शामिल है।

    उप्र का टूर्नामेंट में कार्यक्रम

    उप्र की टीम 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में जम्मू और कश्मीर के साथ होने वाले मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगी। उप्र की टीम का 23 को मिजोरम, 26 को तमिलनाडु, 28 को छत्तीसगढ़, 31 को चंडीगढ़ और तीन जनवरी को विदर्भ के साथ मुकाबला होगा।

    यह भी पढ़ें: Rinku Singh New House: KKR के रिटेन करते ही रिंकू सिंह ने ओजोन में खरीदा बंगला, कोठी नंबर 38 अब नया पता

    खिलाड़‍ियों के चयन की यह थी प्रक्रिया

    विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषित उप्र की टीम में युवा जोश के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम की कप्तानी आईपीएल और भारतीय टी-20 टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को सौंपी गई है। यूपीसीए मीडिया कमेटी चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार के साथ ही उप्र की टीम में कई बेहतर गेंदबाज और बल्लेबाजों को जगह दी गई है।

    टीम में खिलाड़ियों को उनके मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। चयनकर्ताओं ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया है। वे निश्चित ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को ट्रॉफी दिलाने में योगदान देंगे।

    19 सदस्यीय टीम के साथ पांच नेट गेंदबाज के रूप में वैभव चौधरी, योगेंद्र डोयला, जीशान अंसारी, अंश द्विवेदी और यश गर्ग तथा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकित राजपूत और प्रिंस यादव टीम का हिस्सा रहेंगे।

    इस प्रकार है उप्र की टीम

    कप्तान रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नीतिश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रराज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकय जायसवाल और विनीत पंनवार।

    यह भी पढ़ें: UP Cricketers: यूपी के 5 मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्होंने नीली जर्सी पहनकर बजाया अपने नाम का डंका

    comedy show banner
    comedy show banner