Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंदर नोंच ले गए बहुत सारा मांस! Rinku Singh ने सुनाई भयावह दास्‍तां, पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:23 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रिंकू सिंह को जगह दी गई है। रिंकू ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फिनिशर अपनी पहचान बनाई है। इस बीच रिंकू ने अपने बचपन की एक कहानी शेयर की है। बचपन में एक बंदर ने उन पर हमला कर दिया था जिससे उन्हें बहुत गंभीर चोट लगी थी।

    Hero Image
    रिंकू सिंह को प्‍लेइंग 11 में नहीं मिली जगह। इमेज- IPL, सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रिंकू सिंह को जगह दी गई है। हालांकि, यूएई के खिलाफ पहले मैच में उन्‍हें प्‍लेइंग 11 से बाहर रखा गया। रिंकू ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फिनिशर अपनी पहचान बनाई है। इस बीच रिंकू ने अपने बचपन की एक कहानी शेयर की है। बचपन में एक बंदर ने उन पर हमला कर दिया था, जिससे उन्हें बहुत गंभीर चोट लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉडकास्‍ट में किया खुलासा

    राज शमानी के पॉडकास्ट पर रिंकू ने बताया कि कैसे बचपन में बंदरों के हमले उनके और उनके भाइयों के लिए एक आम समस्या हुआ करते थे। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पले-बढ़े रिंकू ने बताया, "बारिश हो रही थी और बंदर ने मुझे खतरनाक तरीके से काट लिया। उस समय घर में शौचालय नहीं था, इसलिए हम खेतों में जाते थे।"

    बहुत सारा मांस नोंच लिया

    रिंकू ने बताया, "बारिश का मौसम था, इसलिए मैं, मेरा भाई और मेरा दोस्त छाता लेकर जा रहे थे। हमारे पीछे कोई चिल्लाया, बंदर आ गया है। फिर वह पीछे से आया और मुझे पकड़ लिया। मैं पूरी तरह से जकड़ा हुआ था और वह मुझे बार-बार काटता रहा। उसने मेरा बहुत सारा मांस नोच लिया। मुझे बचाने के लिए आस-पास ज्‍यादा लोग नहीं थे। मेरा भाई उस पर पत्थर फेंक रहा था, लेकिन वह मुझे छोड़ ही नहीं रहा था। उसने मुझे बहुत बुरी तरह काटा।"

    हड्डियां दिखाई दे रही थीं

    रिंकू ने बताया, "बारिश हो रही थी, फिर मैं वहां से भागा। मेरा खून बह रहा था और हड्डियां दिखाई दे रही थीं। फिर हम एक क्लिनिक गए। जब ​​वे ड्रेसिंग कर रहे थे, तो मेरा परिवार मेरे साथ वहीं खड़ा था। परिवार नहीं जानता था कि क्‍या होगा, मैं बचूंगा या नहीं, क्योंकि बहुत सारा खून निकल रहा था।"

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम

    अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढ़ें- Rinku Singh नहीं चाहते हैं ‘टी20 स्पेशलिस्ट’ का टैग, अपने बड़े ख्वाब का किया खुलासा

    यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6... Rinku Singh का प्रचंड फॉर्म जारी, Asia Cup के लिए अब भारत को डरने की जरूरत नहीं