RCB की फैन के दिल टूटने वाले रिएक्शन ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, अनुष्का से ज्यादा इस लड़की की तरफ घूमा कैमरा
IPL 2023 RCB Fan Started Crying Video Goes Viral on Internet लखनऊ से मिली हार के बाद आरसीबी के फैंस काफी निराश दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर कई वीडियो व ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर बैंगलौर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। इस हाई स्कोरिंग गेम में बैंगलौर की ओर से कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस की तूफानी पारी पर मार्क स्टोनस और निकोलस पूरन की पारी ज्यादा असरदार दिखी। दूसरी पारी के आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाज ने लखनऊ को जीत का स्वाद चखा दिया। आखिरी बॉल पर आवेश खान ने बाई के रूप में 1 रन दौड़कर टीम को जीत दिला दी।
फैंस का टूटा दिल
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के पहली पारी समाप्त होने के बाद बैंगलौर के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। जाहिर सी बात है कि लखनऊ के सामने बैंगलौर ने 123 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। हालांकि, दूसरी पारी में जैसे-जैसे लखनऊ के बल्लेबाजों ने लक्ष्य के नजदीक पहुंचते गए वैसे-वैसे बैंगलौर फैंस की उम्मीदें घटती गई। आखिरकार, अंतिम गेंद पर लखनऊ ने बैंगलौर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मैच हार जाने के बाद आरसीबी के फैंस काफी निराश दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस किस तरह हार का दर्द बयां कर रहे हैं।
Most satisfying moment is to see RCB fans crying. 😭😂🤣 Peak RCB
RCB = Chokers, Chokers = Haarcb#RCBvsLSG #ViratKohli #LSGvRCBpic.twitter.com/JQS26tTJCu
— Daddy 🇮🇳 (@papa_b0lte_) April 10, 2023
फैंस ने आरसीबी का रखा नया नाम
बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स ने कई दिलचस्प कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'जब आपको एहसास हो कि आरसीबी के फैन कल मशहूर होंगे लेकिन आप नहीं होते।' वहीं एक यूजर ने टीम का नया नाम 'रॉयल चोकर्स बैंगलोर' रखा।
You can call me sadist, but Watching RCB fan crying is my source of happiness it gives me inner pleasure that nothing can do pic.twitter.com/cmSYA1k5mJ
— Marc Spector 🌜 (@mOonknight146) April 10, 2023
इन बल्लेबाजों का चला मैच में बल्ला
मैच की बात करें तो आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 65 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 रन बनाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।