IND vs NZ: गेंदबाजी के साथ ही फील्डिंग में भी छाए R Ashwin, पलक झपकते ही लपका हैरतअंगेज कैच- Video
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स ने उम्दा प्रदर्शन किया। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। न्यूजीलैंड की पहली पारी में कोई विकेट नहीं लेने वाले अश्विन दूसरी पारी में 3 शिकार कर चुके हैं। गेंदबाजी से पहले वह फील्डिंग में भी छा गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। न्यूजीलैंड की पहली पारी में कोई विकेट नहीं लेने वाले अश्विन दूसरी पारी में 3 शिकार कर चुके हैं। गेंदबाजी से पहले वह फील्डिंग में भी छा गए। अश्विन के एक अविश्वसनीय कैच का Video तेजी से वायरल हो रहा है।
कीवी टीम की खराब शुरुआत
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 263 रन पर सिमट गई। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे। भारत की ओर से 28वां ओवर रवींद्र जडेजा ने किया। ओवर की 5वीं गेंद को डेरिल मिचेल ने सामने की ओर मारा।
गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और निचले हिस्से पर लगी। अश्विन ने पीछे दौड़कर बहुत अच्छा कैच लपका। अश्विन मिड-ऑन से पीछे भागते हुए इस कैच को पूरा किया। मिचेल ने 44 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया।
अश्विन ने विल यंग और मिचले के बीच पनप रही साझेदारी को भी तोड़ा। दोनों चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़ चुके थे। अश्विन शुरू से ही चाहते थे कि जड्डू इसी छोर से गेंदबाजी करें, जहां से अजाज ने गेंदबाजी की थी।
Runs backwards
Keeps his eyes 👀 on the ball
Completes an outstanding catch 👍
Sensational stuff from R Ashwin! 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ONmRJWPk8t
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
भारत की मुट्ठी में मैच
मुकाबले के बात करें तो यह भारतीय टीम की मुट्ठी में है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 235 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए। शुभमन गिल शतक से चूक गए। उन्होंने 146 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए।
एजाज ने लिए 5 विकेट
कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। कीवी टीम के पास 143 रन की बढ़त है। विल यंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 4 और अश्विन 3 सफलताएं प्राप्त कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।