Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy 2024: 42 बार की चैंपियन मुंबई को लगा करारा झटका, Prithvi Shaw ड्रॉप, सूर्या हुए रिलीज; ये है वजह

    Prithvi Shaw Dropped Ranji Trophy मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे दौर के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। मुंबई अपना तीसरा मैच 26 से 29 अक्टूबर के बीच त्रिपुरा टीम के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के लिए मुंबई की टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ को त्रिपुरा के खिलाफ मैच से पहले ड्रॉप जबकि सूर्या को रिलीज किया गया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 21 Oct 2024 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    Ranji Trophy: त्रिपुरा के खिलाफ मैच से पहले मुंबई टीम ने पृथ्वी शॉ को किया ड्रॉप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mumbai Squad Prithvi Shaw Dropped। मुंबई टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने तीसरे मैच से पहले अहम बदलाव किए। पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई ने अपने पहले मैच में हार का सामना किया, जबकि दूसरा मैच जीतकर टूर्नामेंट में टीम ने वापसी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तीसरे दौर में मुंबई की टीम का सामना त्रिपुरा से होना है, जिसका आगाज 26 अक्टूबर से होगा, जो कि 29 अक्टूबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला एमबीबी स्टेडियम, अगरतला में खेला जाएगा।

    Ranji Trophy: त्रिपुरा के खिलाफ मैच से पहले मुंबई टीम ने पृथ्वी शॉ को किया ड्रॉप

    दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024/25 में अपने तीसरे मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया। त्रिपुरा के खिलाफ मैच के लिए मुंबई की टीम ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया, जिन्होंने इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में खास प्रदर्शन नहीं किया।

    उन्होंने दो मैचों में 19 की औसत से 89 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबा 39 रन का रहा। उनके प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने पृथ्वी को अगले मैच से ड्रॉप किया।

    यह भी पढ़ें: Irani Cup: इंग्लैंड में धूम मचाने वाले Prithvi Shaw भारत में आते ही हो गए फ्लॉप, मुकेश कुमार ने तोड़ दिया सपना

    'द हिंदू' के हवाले से MCA सेकेटरी अभय ने ये जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें ब्रेक दिया गया है। सेलेक्टर्स और कोच ने उनके साथ बातचीत की और उन्हें कुछ सुधार करने के लिए कहा। इसके साथ वह फिटनेस पर भी ध्यान देने को कहा।

    भारतीय टीम में भी जगह पाने के लिए तरस रहे पृथ्वी शॉ

    पृथ्वी शॉ भारतीय टेस्ट टीम से साल 2021 से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर वापसी की थी। इससे पहले उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया था। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कमबैक 2023 में किया, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पृथ्वी ने अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

    Suryakumar Yadav हुए रिलीज

    मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव को रणजी ट्रॉफी में अपने अगले मैच, जो कि त्रिपुरा के खिलाफ खेला जाना है, उससे सूर्या को रिलीज कर दिया है। सूर्या ने अपने निजी कारणों के चलते गेम से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुंबई का दूसरा मैच खेला था।

    बता दें कि सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 203 में एक बार टेस्ट मैच खेला था। वहीं, साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में भी नहीं खेला। अब वह आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

    Mumbai Ranji Trophy Squad Latest: मुंबई की ताजा स्क्वाड

    अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, जुनेद खान, रॉयस्टन डायस।