Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs IND 3rd ODI: आखिरी वनडे में बना अनोखा रिकॉर्ड, श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज रंजन मदुगले बने गवाह

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 06:43 PM (IST)

    भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज रंजन मदुगले ने इतिहास रच दिया। यह बतौर रेफरी उनका 400वां वनडे मैच है। इंटरनेशनल क्रिकेट में रंजन के प्रदर्शन के बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में 21 टेस्‍ट और 63 वनडे खेले।

    Hero Image
    रंजन मदुगले को किया गया सम्‍मानित। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज रंजन मदुगले ने इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बतौर रेफरी उनका 400वां वनडे मैच है। अब तक किसी अन्‍य रेफरी ने इस आंकड़े को नहीं छुआ है। मदुगले 1993 से मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं। वह 200 टेस्‍ट में भी बतौर मैच रेफरी नजर आ चुके हैं। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

    साइमन टफेल ने कही ये बात

    पूर्व एलीट पैनल अंपायर और ICC के पूर्व अंपायर प्रदर्शन और ट्रेनिंग मैनेजर साइमन टफेल ने कहा, "रंजन की लंबी उम्र उल्लेखनीय है। वह मेरे अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर की शुरुआत और अंत तक वहीं थे। उन्होंने श्रीलंका आईसीसी और क्रिकेट के खेल की विशिष्टता और ईमानदारी के साथ सेवा की है। यह माइलस्‍टोन उस खेल के प्रति उनके कमिटमेंट और समर्पण को हाइलाइट करता है जिसे वह प्यार करते हैं।

    ये भी पढ़ें: अफगानिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज पर 5 साल का बैन, टी20 क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग करने का लगा आरोप

    इंटरनेशनल क्रिकेट में रंजन का प्रदर्शन 

    • इंटरनेशनल क्रिकेट में रंजन के प्रदर्शन के बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में 21 टेस्‍ट और 63 वनडे खेले।
    • वनडे की 39 पारियों में उन्‍होंने 29.40 की औसत से 1029 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। टेस्‍ट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 103 रन है।
    • इसके अलावा वनडे की 56 पारियों में श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज 18.62 की औसत और 60.35 की स्‍ट्राइक रेट से 950 रन बनाए।
    • इस दौरान उन्‍होंने 3 फिफ्टी जड़ीं। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 73 रन है।

    ये भी पढ़ें: IND vs SL: रियान पराग ने डेब्यू में तोड़ दिया श्रीलंकाई बल्लेबाज का सपना, दिया न भूलने वाला दर्द