Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramiz Raja: झूठी निकली पीसीबी चीफ रमीज राजा की वर्ल्ड कप बहिष्कार करने की धमकी, खुद किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 07:57 AM (IST)

    Ramiz Raja हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह धमकी दी गई थी कि यदि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान भी अगले साल वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा।

    Hero Image
    Ramiz Raja: रमीज राजा और पाकिस्तान टीम (डिजाइन फोटो)

    कराची, पीटीआई: इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद सबसे पहली गाज रमीज राजा के ऊपर गिरी है। दरअसल उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। नजम सेठी उनका स्थान लेंगे, जो दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमीज राजा की कुर्सी जाने के साथ ही एक और बात का खुलासा हुई है। दरअसल भारत के एशिय कप में पाकिस्तान न जाने के बयान के बाद रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा। लेकिन अब इस बयान को लेकर नया मोड़ सामने आया है।

    दरअसल पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने आइसीसी को बताया है कि उसने अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से बहिष्कार की धमकी इस पड़ोसी देश को एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजने का दबाव बनाने के लिए दी थी।

    सूत्रों के अनुसार, रमीज ने आइसीसी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि पीसीबी ने विश्व कप के लिये अपनी टीम भारत नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है और ना ही वह इतने बड़े टूर्नामेंट के बहिष्कार के पक्ष में है लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते पीसीबी ने भारतीय बोर्ड पर एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजने का दबाव बनाया था।

    क्या था पूरा मामला?

    दरअसल अगले साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। अक्टूबर में बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

    इसके लिए एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की बात चल रही है। इस बयान के बाद पीसीबी की तरफ से प्रतिक्रिया आई थी कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का विरोध करेगा और जरूरत पड़ी तो उसका बहिष्कार भी करेगा।