Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उनसे शादी करना'... Babar Azam के प्यार में गिरा पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर, ऑन एयर किया मोहब्बत का इजहार

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 06:04 PM (IST)

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए लंका प्रीमियर लीग में जोरदार शतक जड़ा। बाबर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 59 गेंदों पर 104 रन की यादगार पारी खेली। बाबर की आतिशी पारी पर पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा दिल दे बैठे। रमीज ने ऑन एयर कहा कि वह बाबर से शादी करना चाहते हैं।

    Hero Image
    बाबर आजम ने सोमवार को कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए लंका प्रीमियर लीग में जोरदार शतक जड़ा।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। सोमवार को बाबर ने गॉल टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए एक और जोरदार शतक ठोका। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान बाबर ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट्स लगाए और अपनी बैटिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। बाबर की कातिलाना बल्लेबाजी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को इतनी भा गई कि उन्होंने बाबर के साथ शादी रचाने की बात ऑन एयर कह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमीज राजा को भा गए बाबर आजम

    दरअसल, लंका प्रीमियर लीग के 10वें मैच में गॉल टाइटंस और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। बाबर आजम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर 104 रन की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के निकले। 176 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान ने 62 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

    बाबर की शानदार बल्लेबाजी को देखने के बाद मैच में कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा, "कमाल की फिफ्टी, क्लास, क्वालिटी। इस परिस्थिति में यह सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। मुझे सच में बाबर को बेहद पसंद करता हूं। मैं उनसे शादी करना चाहता हूं।" हालांकि, रमीज राजा की बातों से ऐसा लगा कि वह यह बात मजाक में कह रहे हैं।

    बाबर ने दिलाई कोलंबो स्ट्राइकर्स को जीत

    गॉल टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 188 रन लगाए। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो की टीम को पथुम निसंका और बाबर आजम ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। निसंका 54 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन बाबर के बल्ले पर गॉल टाइटंस के गेंदबाज लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। बाबर ने शतकीय पारी खेलते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।