Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2011 World Cup टीम में रोहित शर्मा को मौका देना नहीं चाहते थे धोनी! पूर्व सेलेक्टर ने किया सनसनीखेज खुलासा

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 04:24 PM (IST)

    साल 2011 विश्व कप भला कौन भूल सकता है। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस टीम एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल थे लेकिन मौजूदा टीम के कप्तान रोहित शर्मा को साल 2011 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई।

    Hero Image
    Raja Venkat ने बताया क्यों Rohit Sharma को वर्ल्ड कप 2011 टीम में नहीं किया था शामिल

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2011 विश्व कप भला कौन भूल सकता है। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस टीम एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन मौजूदा टीम के कप्तान रोहित शर्मा को साल 2011 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में जैसे एशिया कप की टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं देने के बाद लगातार इस पर चर्चा की जा रही है। ठीक ऐसा ही कुछ साल 2011 में रोहित को मौका नहीं देने पर हुआ था। इस कड़ी में अब करीब 12 साल बाद पूर्व सेलेक्टर राजा वेंकट ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि क्यों रोहित शर्मा को मौका नहीं मिला था?

    Raja Venkat ने बताया क्यों Rohit Sharma को वर्ल्ड कप 2011 टीम में नहीं किया था शामिल

    दरअसल, कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुवाई वाली सेलेक्शन पैनल का हिस्सा रहे राजा वेंकट (Raja Venkat) ने बताया कि एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साल 2011 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने रेव स्पोर्ट्ज पर बातचीत करते हुए कहा कि जब हम विश्व कप (World Cup 2011) के लिए टीम का चयन कर रहे थे तो रोहित शर्मा हमारे प्लान का हिस्सा थे।

    मैं और यशपाल शर्मा भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर थे और बाकी तीन चयनकर्ता श्रीकातं, सुरेंद्र भावे और नरेंद्र हिरवानी चेन्नई में थे। जब हम टीम चुन रहे थे तो एक से लेकर 14 नंबर तक खिलाड़ियों को चुन लिया गया था।

    लेकिन जब हमने 15वें नंबर के लिए रोहित का नाम सुझाया तो पहले उस समय कोच गैरी कर्स्टन भी इस बात से सहमत हो गए, लेकिन धोनी (MS Dhoni) टीम में पीयूष चावला को शामिल करना चाहते थे। ऐसे में कोच भी उनके समर्थन में आ गए और कहा मुझे लगता है कि ये बेटर ऑप्शन है।

    इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमें हालांकि उनसे बात करने का मौका नहीं, लेकिन हम निराश थे कि रोहित को हम नहीं चुन सके, लेकिन जब कप्तान और कोच चाहते थे कि पीयूष 15वें प्लेयर बने तो हमने इसे स्वीकार किया। हमें लगता था कि हमने जो टीम चुनी वो 15 खिलाड़ी सही है, लेकिन अंत में हमें एक बदलाव करना पड़ा।