राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया, T20 world cup 2021 के बाद संभालेंगे जिम्मेदारी
Rahul Dravid appointed head coach of Team India राहुल द्रविड़ को अब टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। वो रवि शास्त्री की जगह लेंगे और अपना कार्यभार टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पूरी तरह से संभाल लेंगे।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वो अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री हैं जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म हो रहा है। राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाने का एलान बीसीसीआइ ने ट्वीट करके दी।
🚨 NEWS 🚨: Mr Rahul Dravid appointed as Head Coach - Team India (Senior Men)
More Details 🔽
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने का फैसला किया। इस समिति में शामिल सुश्री सुलक्षणा नाइक और श्री आरपी सिंह ने सर्वसम्मति से द्रविड़ को कोच बनाने का फैसला किया जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के भारतीय दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में होगा। तीसरा टी20 मैच इसके बाद कोलकाता में 20 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई में होगा।
इस बात की चर्चा पिछले कई दिनों से की जा रही थी कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच रवि शास्त्री के बाद नियुक्त किया जा सकता है। इसे लेकर द्रविड़ के साथ दुबई में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की भी काफी बातचीत हुई थी। राहुल द्रविड़ हालांकि पहले इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए हामी भर दी थी। राहुल द्रविड़ को इस साल श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था जब दूसरी भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी। इस पद पर नियुक्त किए जाने से पहले राहुल द्रविड़ एनसीए प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।