Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Dravid ने गेंदबाजी में आजमाया हाथ, NCA के ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट खेलकर जीता फैंस का दिल- VIDEO

    Rahul Dravid Bowling Video भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के ग्राउंड स्टाफ संग क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच को गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 11 Aug 2024 07:04 PM (IST)
    Hero Image
    Rahul Dravid NCA के ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट खेलते हुए आए नजर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Dravid Bowling Video: राहुल द्रविड़ का बतौर भारतीय हेड कोच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कार्यकाल समाप्त हुआ। उनका टीम इंडिया के कार्यकाल काफी यादगार रहा और इस दौरान विवाद भी न के बराबर रहे। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, टीम इंडिया से अलग होने के बाद द्रविड़ लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये अंदाज देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    Rahul Dravid NCA के ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट खेलते हुए आए नजर

    दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने जीन्स और टी-शर्ट पहनी हुई है। वीडियो में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों की भीड़ भी देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साथ मिली एक असफलता को भूल नहीं पा रहे हैं Rahul Dravid, अभी भी हो रहा है पछतावा

    आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग कर सकते हैं द्रविड़

    राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया कोच बनाया। श्रीलंका दौरे के साथ गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की। अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग देते हुए नजर आ सकते हैं। द्रविड़ श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा की जगह ले सकते हैं, जिन्हें इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का कोच बनाया जा सकता है। बता दें कि द्रविड़ पहले भी राजस्थान रॉयल्स के मेंटर रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ी चाहते हैं ओलंपिक में खेलना, राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा