Rahul Dravid पर BCCI लेगा बड़ा एक्शन? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर Team INDIA ने कर ली तैयारी
पिछले दो सालों से टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ की कोचिंग इतिहास पर एक नजर डालें तो उनका कोचिंग करियर का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। दरअसल वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के अलावा टीम आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का परफॉर्मेंस कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। राहुल द्रविड के कोचिंग कार्यकाल का आखिरी दिन 19 नवंबर यानी वर्ल्ड कप कार्यकाल तक था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Dravid। वनडे वर्ल्ड कप की रनर-अप और एशिया कप 2023 की विजेता रही टीम इंडिया ने राहुल द्रविड की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया।
पिछले दो सालों से टीम इंडिया की कोचिंग करने वाले राहुल द्रविड़ की कोचिंग इतिहास पर एक नजर डालें तो उनका कोचिंग करियर का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। दरअसल, वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के अलावा टीम आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का परफॉर्मेंस कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है।
इन टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया को नहीं मिली सफलता
साल 2022 के एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। वहीं, 2022 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने में भी टीम इंडिया असफल रही। वहीं, जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भी रोहित की सेना को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
राहुल द्रविड़ को लेकर बीसीसीआई करेगी फैसला
बतौर हेड कोच राहुल द्रविड की टीम सिलेक्शन को लेकर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राहुल द्रविड के कोचिंग कार्यकाल का आखिरी दिन 19 नवंबर यानी वर्ल्ड कप कार्यकाल तक था।
अब बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को तय करना है राहुल द्रविड़ को आगे टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी देगी है या किसी नई शख्सियत को ये जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया अब नए और युवा प्लेयर्स पर ज्यादा भरोसा दिखाएगी।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलेंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाली टीमों के नाम
- भारत
- पाकिस्तान
- ऑस्ट्रेलिया
- साउथ अफ्रीका
- इंग्लैंड
- बांग्लादेश
- अफगानिस्तान
- न्यूजीलैंड
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Most Wickets: वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच बॉलर, Mohammed Shami का चला जादू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।