Rahul Dravid IPL 2025: आरसीबी या केकेआर नहीं, इस आईपीएल टीम के हेड कोच बनेंगे द्रविड़! सामने आई रिपोर्ट
Rahul Dravid Rajasthan Royals New Head Coach भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल में वापसी करने को तैयार हैं। द्रविड़ को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के लिए नियुक्त किया जा सकता है। इससे पहले पूर्व भारतीय कोच ने आईपीएल में पहले भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी और मेंटरिंग की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Dravid Rajasthan Royals New Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल में वापसी करने को तैयार हैं। आईपीएल में राहुल द्रविड़ को खेलते हुए नहीं, बल्कि कोच की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स की टीम हेड कोच के लिए नियुक्त कर सकती हैं। टी20 विश्व कप 2024 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग कार्यकाल के दौरान ही भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया।
IPL 2025: Rahul Dravid फिर से Rajasthan Royals में वापसी करने वाले हैं
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ डील साइन की है। वह आईपीएल में एक बार फिर पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ शामिल हुए है। राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने आईपीएल 2012 और 2013 में कप्तानी जिम्मेदारी निभाई और 2014 और 2015 आईपीएल सीजन में उन्होंने टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में काम किया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप को लेकर छलका मोहम्मद शमी का दर्द, रोहित-राहुल पर कसा तंज, कहा- 'मौका दोगे तभी परफॉर्म कर पाऊंगा'
2016 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स में चले गए। फिर 2019 में उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड की जिम्मेदारी मिली और 2021 में उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया। भारत को अपनी कोचिंग में उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया। वहीं, WTC Final 2021 और 2023 और वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में पहुंचाया।
Rahul Dravid की कोचिंग में IPL में पहला खिताब जीतेगी Rajasthan Royals
द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनने को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में अगर राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ये बड़ी जिम्मेदारी देता है, तो वह टीम को आईपीएल में पहली बार खिताब दिलाने में अहम योगदान करेंगे। बता दें कि द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बीच रिश्ता भी अच्छा है।