Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    140 किलो के भारी-भरकम बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 16 गेंदों पर ठोक डाले 88 रन, CPL 2023 में जड़ा तूफानी शतक

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 09:42 AM (IST)

    कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में वेस्टइंडीज के 140 किलो के भारी-भरक्कम बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल का तूफान आया है। कॉर्नवाल ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और महज 47 गेंदों पर शतक ठोक डाला। 212 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कैरेबियाई खिलाड़ी ने 88 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। कॉर्नवाल ने 48 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी खेली।

    Hero Image
    Rakheem Cornwall: रहकीम कॉर्नवाल ने सीपीएल 2023 में तूफानी शतक ठोक डाला है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कRahkeem Cornwall Hundred CPL 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में वेस्टइंडीज के 140 किलो के भारी-भरकम बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल का तूफान आया है। कॉर्नवाल ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और महज 47 गेंदों पर शतक ठोक डाला। 212 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कैरेबियाई खिलाड़ी ने 88 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहकीम कॉर्नवॉल का आया तूफान

    दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के 18वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया। सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 220 रन का विशाल टोटल खड़ा किया। टीम की ओर से आंद्रे फ्लेचर ने 37 गेंदों पर 56 रन कूटे, तो कप्तान रदरफोर्ड ने महज 27 गेंदों पर 240 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 65 रन बनाए।

    221 रन के बड़े टोटल का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम को रहकीम कॉनवाल ने तूफानी शुरुआत दी। कॉर्नवाल के आगे सेंट किट्स के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। कैरेबियाई बल्लेबाज ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 45 गेंदों पर तूफानी शतक ठोका। 102 रन की अपनी इस पारी में कॉनवाल ने 4 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के जमाए। यानी कॉर्नवाल ने 102 में से 88 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। उन्होंने कई बार बॉल को मैदान के बाहर भी पहुंचाया।

    बारबाडोस के हाथ लगी जीत

    रहकीम कॉर्नवाल की आतिशी पारी के दम पर बारबाडोस की टीम 221 रन के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते हुए हासिल करने में सफल रही। कॉर्नवाल के अलावा टीम की ओर से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 गेंदों पर नाबाद 49 रन कूटे और टीम को जीत दिलाकर लौटे।

    comedy show banner
    comedy show banner