प्रीति जिंटा पर भारी पड़ा माही का दांव, Rachin Ravindra पर CSK ने किया RTM का यूज; खर्च की इतनी मोटी रकम
रचिन रवींद्र को पाने के लिए CSK ने RTM का यूज किया। पंजाब ने चार करोड़ का दांव खेला और चेन्नई ने 4 करोड़ में रचिन रवींद्र को खरीद लिया। रचिन रवींद्र एक बार फिर चेन्नई की जर्सी में नजर आएंगे। रचिन रवींद्र को खरीदने के लिए पंजाब ने बड़ी बोली लगाई थी। हालांकि चेन्नई ने आरटीएम का दांव चला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रचिन रवींद्र ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रचिन को CSK ने RTM का इस्तेमाल करते हुए 4 करोड़ में खरीदा। पंजाब ने 3.20 करोड़ की बोली लगाई थी। रचिन ने हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था।
रचिन रवींद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने सभी 10 आईपीएल मैच खेले हैं। इन 10 पारियों में 160.8 की स्ट्राइक रेट और 22.20 की औसत से कुल 222 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। रचिन का अभी तक का सर्वोच्च स्कोर 61 रन का रहा है। रचिन रवींद्र ने दो बार 30 प्लस और दो बार 20 प्लस का स्कोर बनाया है।
रचिन रवींद्र के आईपीएल करियर से जुड़ी कुछ खास बातेंः-
- दिसंबर 2024 में, चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को अपनी टीम जोड़ा था।
- रचिन रवींद्र ने 22 मार्च, 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया।
- इस मैच में उन्होंने 15 गेंद पर 37 रन बनाए थे।
- रचिन रवींद्र ने सीएसके के लिए खेले गए 10 मैचों में कुल 222 रन बनाए हैं।
- 18 मई को आरसीबी के खिलाफ रचिन रवींद्र ने अपना पहला अर्धशतक लगाया था।
उम्दा प्रदर्शन रहा है रवींद्र का
न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र ने 2023 वनडे वर्ल्ड में अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। रचिन रवींद्र को 2024 आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 22 मार्च 2024 को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।