'मुझे हार्ट अटैक आ जाता!', R Ashwin अपना फोन लॉग देखकर रह गए दंग; दो महान क्रिकेटरों का नाम देखकर नहीं कर पा रहे यकीन
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अश्विन के इस फैसले से कई लोगों को हैरानी थी। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। संन्यास के बाद अश्विन के पास विश्व क्रिकेट के दो दिग्गजों के फोन आए और इसकी उम्मीद अश्विन ने नहीं की थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अश्विन के इस फैसले से सभी को हैरानी थी। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि अश्विन ये फैसला लेंगे। अश्विन को भी एक बात की उम्मीद नहीं थी, लेकिन संन्यास के बाद उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि उनको भी यकीन नहीं हो रहा। अश्विन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है और इसके बाद पूर्व ऑफ स्पिनर ने लिखा है कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी।
अश्विन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट मैच में मौका मिला था। हालांकि, वह कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन को मौका नहीं मिला था और आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर दिया।
यह भी पढ़ें- अश्विन से तो सिर्फ शुरुआत हुई, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये पांच दिग्गज भी लेंगे भविष्य का फैसला
अश्विन हो गए हैरान
अश्विन ने अपने फोन का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि संन्यास लेने के बाद उनके पास किन सितारों के फोन आए। इस लिस्ट में उनके पिता का नंबर है लेकिन इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का भी नाम है जिन्होंने फेसटाइम ऑडियो से अश्विन से बात की। सचिन के अलावा इस लिस्ट में भारत के महान कप्तान और देश को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव का भी नाम है जिन्होंने व्हॉट्सएप से अश्विन से बात की। अश्विन ने इस स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है, "अगर कोई 25 साल पहले मुझसे कहता कि मेरे पास स्मार्ट फोन होगा और मेरे करियर के आखिरी दिन मेरा कॉल लॉग कुछ इस तरह का होगा तो मुझे हार्ट अटैक आ जाता। शुक्रिया सचिन तेंदुलकर और कपिल पाजी।"
If some one told me 25 years ago that I would have a smart phone with me and the call log on the last day of my career as an Indian cricketer would look like this☺️☺️, I would have had a heart attack then only. Thanks @sachin_rt and @therealkapildev paaji🙏🙏 #blessed pic.twitter.com/RkgMUWzhtt
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 20, 2024
खेलते रहेंगे क्लब क्रिकेट
अश्विन ने संन्यास का एलान करते हुए कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल खेलना जारी रखेंगे। उनकी आईपीएल में इस बार घर वापसी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अश्विन को अपने साथ जोड़ा है। अश्विन ने इसी फ्रेंचाइजी के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।