Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल द्रविड़ की इस बात के कायल हो गए रविचंद्रन अश्विन, फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को लेकर कह दी दिल की बात

    राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद खत्म हो रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला फाइनल द्रविड़ के लिए बतौर कोच आखिरी मैच होगा। इस मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने सोशल मीडिया पर चल रही कैंपेन पर अपनी बात रखी और उनकी बात सुनकर रविचंद्रन अश्विन कोच की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 29 Jun 2024 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल द्रविड़ की खास बात रविचंद्रन अश्विन को आ गई रास

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले #DOITFORDRAVID नाम की कैंपेन को आलोचना की थी और कहा था कि वह इसके समर्थन में नहीं हैं। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस मामले को लेकर द्रविड़ की तारीफ की है और उनको जमकर सराहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप-2024 का फाइनल राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के बतौर हेड कोच आखिरी मैच है। इसके बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है जिसका मतलब है कि ये टी20 वर्ल्ड कप द्रविड़ के लिए जीतो।

    यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल हारे तो बारबाडोस के समंदर में कूद जाएंगे', किसने कही इतनी बड़ी बात

    अश्विन को भा गए द्रविड़

    स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ से इसे लेकर सवाल किया गया तो भारत के पूर्व कप्तान ने इस कैंपेन को नकार दिया और कहा कि वह इस तरह की कैंपेन के खिलाफ हैं। द्रविड़ की ये बात अश्विन को भा गई और उन्होंने जमकर कोच की तारीफ की। अश्विन ने लिखा कि टीम स्पोर्ट में किसी एक इंसान के लिए नैरेटिव सेट करना सही नहीं है।

    अश्विन ने स्टार स्पोर्ट्स के उस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "एक स्वास्थ टीम वातावरण के लिए टीम स्पोर्ट में किसी एक इंसान के लिए नैरेटिव सेट करने से बुरा कुछ नहीं हो सकता। मैं इस इंसान को काफी अच्छे से जानता हूं और नैरेटिव के सामने रखने के बाद भी इस इंसान ने बड़ी खूबसूरती से उसे नकार दिया। एक बार फिर लड़ते हैं।"

    द्रविड़ ने क्या कहा

    द्रविड़ के सामने जब ये सवाल आया कि उनके लिए कैंपेन चल रहा तो उन्होंने साफ तौर पर इसे नकार दिया। उन्होंने कहा कि किसी के लिए वर्ल्ड कप नहीं जीता जाता। वर्ल्ड कप हो रहा है इसलिए जीतने के लिए है। द्रविड़ ने कहा कि वह इस तरह की कैंपेन के खिलाफ हैं। उन्होंन कहा कि ये उनके असूलों के खिलाफ है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं इसके खिलाफ हूं...' फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ ने किस बात के लिए किया मना, खिताबी मैच से जुड़ा है मामला, जानकर चौंक जाएंगे आप